---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 1, 2025

सेवा निवृत्ति तक सफलतापूर्वक समय गुजारना विशेष उपलब्धि : एडीएम डीके शुक्ला


कलेक्ट्रेट के सुपरिटेंडेंट दुबेजी बाथम हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह हुआ आयोजित

शिवपुरी-कलेक्ट्रेट शिवपुरी के सुपरिंटेंडेंट दुबेजी बाथम की अधिवद्यर्षीकीय सेवानिवृत्ति 31 मार्च 25 को पूर्ण हुई, जिस पर किसी भी शासकीय अधिकारी कर्मचारी की सेवा निवृत्ति पर उसे कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के द्वारा ससम्मान विदाई दिए जाने की स्वस्थ परंपरा प्रचलित है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट के भव्य सभागार में एडीएम डीके शुक्ला के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
एडीएम दिनेश शुक्ला सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा परंपरा का निर्वाह करते हुए शॅाल, श्रीफल मालाओं से दुबेजी बाथम का का स्वागत सम्मान करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। 

इस अवसर पर उनके अच्छे कार्यों के संदर्भ में मुख्य आसंदी से बोलते हुए एडीएम दिनेश शुक्ला द्बारा बताया कि किसी भी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी का सेवा निवृत्ति तक सफलतापूर्वक समय गुजारना विशेष उपलब्धि होता है, श्री बाथम राजस्व विभाग के लिए लिए एक मील के पत्थर के रूप में सिद्ध साबित हुए हैं उन्होंने जनगणना, इलेक्शन राजस्व वसूली, राजस्व कड़ीकाओं का निराकरण ,जन भागीदारी योजना में विशेष कार्य ,जिला रिकॉर्ड में बेहद  सुधार ,कोर्ट केसों में तत्परता से कार्य करना और असि.सुपरिंटेंडेंट के रूप में ग्वालियर महानगर में 2 वर्ष उपरांत वर्तमान में शिवपुरी कलेक्ट्रेट में उनका शानदार सफलकर कार्यकाल पूर्ण हुआ। 

कार्यक्रम के अंत में श्री दुबेजी बाथम ने अपने अनुभव उद्गार व्यक्त किए कि प्रत्येक लोक सेवक के लिए शासकीय सेवाकाल एक कठिन डगर पनघट की तरह अर्थात कठिन कृपाण पंथ की धार पर चलने के समान होता है जैसे समय पर दफ्तर पहुंचना समय पर लौटना, सौंपे गए कार्यों की निष्ठा और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य का निष्पादन करना, जनता के प्रति जवाब देही और सिविल आचरण नियमों के अंतर्गत रहकर लोकतंत्र की सर्वोपरि गरिमा को निरंतर बढ़ते रहना, शासकीय सेवकों का परम कर्म और धर्म होता है मैं भी इसी रास्ते पर चलकर अपना संपूर्ण सेवाकाल पूर्ण करने का मौका मिला। यहां श्री बाथम के साथ-साथ कलेक्ट्रेट में कार्यरत गुलाब रजक कर्मचारी को भी ससम्मान विदाई दी गई। 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी,के शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर जेपी गुप्ता, ममता शाक्य डिप्टी कलेक्टर, उमेश चंद कौरव एसडीम, अनुपम शर्मा डिप्टी कलेक्टर, ललित शर्मा एसएलआर, अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट सुश्री नतोलिया लकड़ा स्टेनो टू कलेक्टर, के.सी.वर्मा, एडीएम टू कलेक्टर मोनू शर्मा, मुन्नालाल जाटव, श्रीमती मीना यादव, विजय शर्मा, श्रीमती सुशीला पन्ना,सत्येंद्र चतुर्वेदी,  श्रीमती माया जाटव, मुकुंद भार्गव, जानकी लाल वर्मा, धनीराम बाथम बाबूलाल बाथम ,दीपक पाराशर, सरिता शर्मा, रमेश जाटव, हरभजन कोहली, ब्रजकिशोर बाथम, एडवोकेट शक्ति सिंह निषाद, सागर बाथम, सहित सैकड़ो कर्मचारी साथीगण कलेक्ट्रेट के भव्य सभागार में आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment