विकास कार्यों की कार्य योजनाओं को लेकर विधायक ने ली समीक्षा बैठकशिवपुरी/पिछोर-जनपद पंचायत पिछोर में चल रहे सभी विकास कार्यों तथा नवीन विकास कार्यों के भूमि पूजन तथा लोकार्पण के साथ-साथ आगामी कार्य योजनाओं की तैयारी के संबंध में पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने 17 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे जनपद पंचायत सभागार में उपयंत्री, सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायकों की एक बैठक ली गई। बैठक के दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोगराज मीना के द्वारा विधायक साहब का स्वागत किया गया! इस दौरान सीईओ मीणा के द्वारा बैठक में सभी निर्माण कार्यों को लेकर विस्तृत से चर्चा की गई तथा ग्राम पंचायतों में नवीन होने बाले सभी विकास कार्य, निर्माण कार्य, सीसी रोड तथा पानी जैसी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।
विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा बताया गया कि हम पिछोर विधानसभा को नंबर एक की विधानसभा बनाना चाहते हैं, इसके लिए हम दिन/रात मेहनत कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बैठने के लिए व्यवस्था नहीं होती थी वहां हम अधिकतर पिछोर/खनियाधाना में अधिक से अधिक पंचायतों में मल्टी पर्पज प्रतीक्षालय तैयार करा रहे हैं जहां बैठने के साथ-साथ, रूकने तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था है!इसके साथ-साथ किसी भी पंचायत में पानी की अव्यवस्था न हो इसके लिए हम अधिकतर हर पंचायत में विधायक निधि से पानी के टैंकर उपलब्ध करा रहे है!
इसके साथ ही पिछोर को भी हाईवे से जोड़े जाने का भी प्रयास जारी है। ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी उत्पन्न न हो, इसके लिए आप जो भी कार्य करें बह समय सीमा में पूरा करें किसानों के लिए नेहरों आदि की व्यबस्था है जहाँ चारों ओर पानी ही पानी देखने को मिलेगा मैं पिछोर क्षेत्र की जनता की सेवा करने यहां रह रहा हूं, मैं नहीं चाहता कि यहां की जनता को कोई परेशानी हो इसलिए आप लोग अपना काम ईमानदारी के साथ करें, और ग्राम से जुड़े सभी विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा करें।
No comments:
Post a Comment