सीएमएचओ शिवपुरी ने जारी किए आदेश, कमेटी गठित, हबेलगढ सरकार के महंत भी जांच के दायरे मेंशिवपुरी-सोशल मिडिया पर भ्रूण परीक्षण की जांच कराकर लडका या लडकी का पता लगाने का विडियो वायरल हुआ है । जिसमें भ्रूण जांच कराने की स्वीकारोक्ती देने वाले शिवपुरी जिले के करैरा विकासखंड के ग्राम खोहा सरपंच संजय यादव के विरूद्ध पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जांच की जावेगी। यदि वह भ्रूण लिंग जांच कराए जाने के दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध कानून सम्मत कार्यवाही होगी। जांच की जद में हबेलगढ सरकार के महंत (बाबा) को भी लिया गया है जो वायरल विडियो में लडका होने की बात कह कर सरपंच को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि गत् दिवस सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ जिसमें बातीचीत के दौरान एक भक्त (खोहा सरपंच संजय यादव) हबेलगढ सरकार के महंता (वावा) सहित अन्य भक्त दिखाई दे रहे हैं। मंहत से सरपंच संजय सादव कह रहे हैं कि उनके द्वारा मशीन से जांच करा ली गई है लडका ही होगा। जिसके प्रतिउत्तर में बावा ने कहा हमने तो पहले ही कहा कि मोडा दूंगी। खोहा सरपंच संजय यादव व वावा का यह कथित वयान म.प्र. शासन के पीसीपीएनडीटी एक्ट की मूल भावना के विरूद्ध है।
एक्ट के अनुसार भ्रूण लिंग का परीक्षण करना या कराना अथवा उसके लिए प्रेरित करना अपराध है। इसलिए इस वायरल विडियो को संज्ञान में लेकर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर को जांच कराई जाकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। जिस पर सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा कार्यालयीन पत्र क्रमांक/पीएनडीटी/2025/4429 दिनांक 02.04.2025 के माध्यम से 8 सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच कराए जाने के आदेश दिए हैं। कमेटी में एसडीएम करैरा अजय शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोना गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप गर्ग, पीसीपीएनडीटी कमेटी के जिला सलाहकार आलोक एम इन्दौरिया, राकेश शर्मा, एडवोकेट संजीव विलगैया, सहित नर्सिंग आफीसर रानी मेहरा को रखा गया है।
उक्त कमेटी तीन दिवस में ग्राम खोहा जाकर सरपंच संजय यादव, उनकी पत्नी व महंत जी के वयान दर्ज करेगी। जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर शिवपुरी को प्रस्तुत किए जाने के बादउनके निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग लिंगानुपात को लेकर खासा चिंतित है और हर तीन माह में पीसीपीएनडीटी कमेटी की बैठक कर इस दिशा में आवश्यक उपाय कर रहा है।
No comments:
Post a Comment