---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 2, 2025

एनएसयूआई शिवपुरी ने सौंपा प्राचार्य को ज्ञापन


शिवपुरी-
एनएसयूआई शिवपुरी ने जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के नेतृत्व में छात्रहितों के मुद्दे पर पीएम एक्सीलेंस कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। बढ़ती गर्मी और परीक्षा नजदीक होने के चलते कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और पांच दिन में मांगे पूरी ना होने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। छात्रों की मुख्य मांगे शासकीय बस सेवा दुरुस्त की जाए, शिक्षकों का छात्रों से व्यवहार दुरुस्त किया जाए, स्टाफ की संख्य में वृद्धि हो, कॉलेज में बढ़ती अराजकता को रोकने के लिए गार्ड की व्यवस्था की जाए, सीसीटीवी दुरुस्त किए जाएं, छात्र सहायता केंद्र स्थापित किया जाए, परीक्षा हाल के पंखे दुरुस्त किए जाएं, शुद्ध शीतल पेय जल की व्यवस्था की जाए, आदि को लेकर ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान, ब्लॉक उपाध्यक्ष निरंजन सोनी, उपाध्यक्ष दानिश खान, रौनक भुद्दराजा, उवेद हुसैन, आईटी सेल अध्यक्ष राम शर्मा, महेंद्र जाटव, सोहिल खान, आमिर खान, फैज़ान अली, दिव्यांशु शर्मा, आफताब खान ,फरमान खान ,फरहान खान, अरमान हुसैन, रेयान कुरैशी, अभिषेक सोनी, शौर्य सोनी, शिवान यादव, समर्थ गुर्जर, कृष्णकांत लोधी, मोहित रघुवंशी आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment