शिवपुरी- बीती 08 अप्रैल 2025 को फरियादिया श्रीमति शरणदेवी पत्नि शिवकुमार गोस्वामी निवासी लीटापुरा थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर (म.प्र.) द्वारा दिनाँक 07.04.2025 को अपनी नवविवाहिता लडकी को उसके पति एव ससुराल वालो द्वारा दहेज के लिये प्रताडित करने एव पति द्वारा लाठी एव लोहे के सरिया से मारपीट कर हत्या करने की रिपोर्ट पर से पति, ससुर, ननदोई, ननद के विरूध्द थाना सिरसौद पर अप.क्र.67/2025 धारा 103(1),80,85,3 (5) बीएनएस 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का प्रकरण कायम किया। इस पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा मामले की गंम्भीरता व मृतिका नवविवाहिता होने से एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया को प्रकरण का सूक्ष्मता से अनुसंधान करने एव आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के मार्गदर्शन मे तथा एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुबोलिया द्वारा थाना सिरसौद पुलिस स्टाफ की मदद से मुखविर की सूचना पर आरोपी अजय पुरी पुत्र जगदीश पुरी उम्र 24 साल, जगदीश पुत्र प्रहलाद गिरी उम्र 60 साल निवासीगण ग्राम सिरसौद व नरेश गिरी पुत्र कमल गिरी उम्र 40 साल निवासी ग्राम पाडरखेडा थाना गोपालपुर हाल रामवाग शिवपुरी थाना सिटी कोतवाली को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर एसडीओपी महोदय पोहरी को सूचित किया गया
जिनके द्वारा उक्त तीनो आरोपीगणो से घटना के सम्बन्ध मे विस्तृत पूछताछ कर आरोपी अजयगिरी की निशादेही पर कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरर को जप्त कर आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपीगणो को जेल शिवपुरी दाखिल किया गया। इस कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त सराहनीय कार्य में शामिल पुलिस टीम को उत्साहवर्धन स्वरूप ईनाम देने की घोषणा की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र.आर.बाबूलाल नागर, प्र. आर. सोनू रजक, प्र.आर. बृजेन्द्र सिह गुर्जर, प्र. आर. महेन्द्र सिह सेंगर, आर. मुकेश परमार, आर. विक्रम बाथम, आर. शत्रुधनसिह, आर. संजीव शर्मा, महिला प्र.आर. रचना शाक्य, आर अमरीश परिहार एव एसडीओपी कार्यालय पोहरी से आर. शोभित, आर. कपिल शर्मा, आर. चालक रमेश, आर. विवेकानन्द गौड, आर. शुवम वरूआ, आर. चालक गौरव गुर्जर, की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment