शिवपुरी- ओझा समाज युवा संगठन म.प्र. द्वारा शिवपुरी समाज तथा आसपास की सभी तहसीलों के सभी वरिष्ठ समाज बन्धुगण, युवा व् समाज सेवियों द्वारा आज मुख्यमंत्री और रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। विगत कुछ दिनों पूर्व घटित घटना जिसमें समाज के एक युवक को किन्नर समाज के कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली को लेकर मार पीटकर हत्या कर उसे रेल्वे ट्रक पर फेक दिया गया था उक्त घटना से समाज में काफी रोष व्याप्त है। उक्त उक्त घटनाओं को संज्ञान में लेकर आज ओझा समाज युवा संगठन द्वारा मुख्यमंत्री और रेलमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें शिवपुरी समाज ही नहीं बल्कि जिले की सभी तहसीलों के सभी समाज बंधुगण भरी संख्या में उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान कर घटना के विरुद्ध रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन रैली में ओझा समाज से जे.पी.ओझा, लटूरीराम ओझा, बृजमोहन झा, हरगोविंद झा, कन्हैयालाल ओझा, एड.मंगल ओझा, एड.भरत ओझा, डॉ.पहलवान सिंह ओझा, महेश ओझा, आरडी झा,मक्खन लाल झा, जगदीश झा, पिंकू झा,रामकुमार झा, जुगल किशोर झा, कैलाश ओझा, गोलू ओझा, देवेंद्र ओझा, अरविंद ओझा, अनिल झा, आदित्य झा, गिरधारी ओझा, अजमेर ओझा, रवि ओझा,हल्के ओझा आदि एवं मातृशक्ति से सुषमा ओझा, राधा ओझा, अनीता ओझा, रेखा ओझा, उर्मिला ओझा,रामबाई ओझा आदि उपस्थित रहे। जिससे पीडि़त परिवार को जल्द से जल्द न्याय, आर्थिक सहायता और उनके परिवार में एक शासकीय नौकरी मिल सके। उक्त दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही हो सके।
No comments:
Post a Comment