शिवपुरी - जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों की सेवा के लिए शहर के समाजसेवी वार्ड नंबर 37 से पार्षद व पूर्व अध्यक्ष मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी गौरव सिंघल के द्वारा शीतल आर ओ जल की प्याऊ की स्थापना की गई है। इस आर ओ शीतल जल प्याऊ का हनुमान जयंती के अवसर पर शुभारंभ शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के द्वारा मुख्य अतिथि में किया गया।
इस अनुकरणीय कार्य को सराहते हुए विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में जन सेवक वही होता है जो जनता के हितों का ख्याल रखना है, आज पार्षद गौरव सिंघल के द्वारा जनहित में जिला चिकित्सालय जैसे परिसर में प्याऊ की स्थापना करना सही अर्थों में सच्चे जन सेवक की पहचान है। इसके साथ ही शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ बी एल यादव से भी आग्रह किया कि वह नियमित रूप से संचालित इस प्याऊ की देखरेख करे और सुरक्षित व साफ सफाई युक्त माहौल बनाए रखे।
जिला चिकित्सालय में इस प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले), पूर्व पार्षद ज्ञानप्रकाश जैन, अजीत अग्रवाल, पदम जैन, पूर्व पार्षद गणेश गुप्ता, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के महामंत्री विकास गोयल, बजरंगदल से उपेंद्र यादव, लक्षेंद्र शर्मा (बंटी), राम यादव, राजीव पुरोहित, राजू यादव, पार्षद राजा यादव,दीपक कुशवाह सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सकगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment