विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित, जैन समाजजनों ने बढ़-चढ़कर लिया भागशिवपुरी। विश्व नवकार महामंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ द्वारा बुधवार को सामूहिक नवकार मंत्र जाप का सामूहिक आयोजन किया गया। सुबह 7:45 से 09:30 तक चलने वाले इस जाप में 200 से अधिक महिला पुरूषों ने हिस्सा लिया।
जानकारी देते हुए श्वेताम्बर जैन समाज मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि विश्व नवकार महामंत्र दिवस का मुख्य उद्देश्य शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करना है। भारत वर्ष सहित विश्व के 108 देशों में 6 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ निर्धारित समय पर एक स्वर में नमस्कार महामंत्र का सामूहिक जाप किया। इस सामूहिक जाप को जीतो संस्था द्वारा सामूहिक वर्चुअल जुड़कर कार्यक्रम को प्रभावी बनाया। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भाग लिया वहीं प्रदेश के इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॅा.मोहन यादव के द्वारा सहभागिता की गई। इस आयोजन में सभी धर्मप्रेमी श्रावक श्राविकाओं ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लिया। दिगम्बर, श्वेताम्बर, तेरापंथी, बीस पंथी और स्थानकवासी सभी संघों ने मिलकर इस नवकार दिवस को सफल बनाया और प्रतिवर्ष इसी तरह का जाप करते हुए समाजसेवा करने का संकल्प लिया। नवकार दिवस के इस अवसर पर जै श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ की महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम के बाद विभिन्न प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की गई जो नवकार मंत्र के बाद भी लगभग आधा घंटे तक चली। प्रेम, शांति व अहिंसा का संदेश देने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से जैन समाज द्वारा आध्यात्मिक महत्वता पर प्रकाश डाला गया।
No comments:
Post a Comment