बच्चों को बांटी किताबें और गणवेश, बाल सभा का हुआ आयोजनशिवपुरी-पूरे प्रदेश भर में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत 1 अप्रैल को प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बालसभा का आयोजन हुआ। बच्चों को किताबें और गणेश का वितरण किया गया। अभिभावकों से बच्चों की स्कूलों में शत प्रतिशत उपस्थित की अपील की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम सीएम राइज स्कूल शिवपुरी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव और कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, राज्य शिक्षा केंद्र से दिनेश पांडे शामिल हुए। जिला परियोजना समन्वयक ने 1 से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
विधायक देवेंद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे आगे का भविष्य है और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलना बहुत जरूरी है। संपन्न परिवार के बच्चे बड़े प्राइवेट स्कूलों में पड़ते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कम सम्पन्न परिवार के बच्चे अच्छे स्कूल में नहीं पड़ पाते, जिससे कहीं न कहीं बच्चे के मन में हीनभावना रहती है कि माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण हम अच्छे स्कूल में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाए। लेकिन सीएम राइज स्कूल पूरे म.प्र. में इसी उद्देश्य से खोले गये हैं जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और आज सीएम राइज स्कूल सर्व सुविधा युक्त स्कूल हैं। हर क्षेत्र में विद्यार्थी का शारीरिक, मानसिक विकास के लिए सक्षम हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि बच्चों की शिक्षा में उनके अभिभावकों का बड़ा योगदान है, इसलिए सभी अभिभावकों से यही कहना चाहती हूं कि सभी अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें और आज हमारे शासकीय स्कूलों में भी बेहतर शिक्षा दी जा रही है।
कार्यक्रम में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि बच्चे अपनी पढ़ाई को बेहतर करें। इसके लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करना होगा, एकाग्रता लानी होगी। हर दिन पाठयक्रम का हर विषय का एक एक लेशन सीखना है अगर कोई विषय छूट गया है तो उसे शिक्षक या साथी की मदद से रिकवर कर सकते है। जितना अच्छे परिणाम होंगे उतना ही अच्छा आगे भविष्य होगा। बच्चों को
वितरित की किताबें और गणवेश
प्रवेश उत्सव के दौरान ही बच्चों को किताबें और गणेश का वितरण भी किया गया इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक उपस्थिति वाले और विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई और नाटक के माध्यम से छात्रों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रवेश उत्सव के दौरान ही बच्चों को किताबें और गणेश का वितरण भी किया गया इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक उपस्थिति वाले और विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई और नाटक के माध्यम से छात्रों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
No comments:
Post a Comment