नपाध्यक्ष ने फीटाकर किया शुभारंभ, समाज के वरिष्ठन भी रहे मौजूद
शिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रा के पावन पर्व और भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित रामनवमीं के अवसर पर जनहित में जनसेवा करते हुए दतिया स्थित मॉं पीताम्बरा पीठ के आर्शीवाद वार्ड क्रं.37 से पार्षद व पूर्व अध्यक्ष मध्यदेशीय अग्रवाल समाज गौरव सिंघल के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जनहित में एक प्याऊ को स्थापित किया गया है। जिसका शुभारंभ नगर की प्रथम महिला नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया और इस प्याऊ से स्वयं जल ग्रहण कर जनता के लिए प्याऊ का संचालन प्रारंभ किया। इस प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष रामजी लाल बंसल, विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले), घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले), अजीत अग्रवाल (ठेईया), अनूप गोयल (भटनावर वाले), पूर्व अध्यक्ष व पार्षद गौरव सिंघल, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के महामंत्री विकास गोयल, पार्षद राजा यादव, पत्रकार राजू यादव(ग्वाल) आदि सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment