जाटव समाज युवा समिति डांडा, कमलागंज का अम्बेडकर जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजितशिवपुरी। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जाटव समाज युवा समिति डांडा, कमलागंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए की गई। इस मौके पर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने ऐसे समय में जन्म लिया जब समाज में छुआछूत और भेदभाव चरम पर था। फिर भी उन्होंने न सिर्फ उच्च शिक्षा प्राप्त की, बल्कि समाज को एक नई दिशा दी।
तथागत फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी आलोक एम. इंदौरिया ने कहा कि आज के युवाओं को बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सिर्फ दलित समाज ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए सोचने और एक मजबूत संविधान का निर्माण करने का कार्य किया। मुख्य अतिथियों में सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक डॉ विजय सिंह मौर्य ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा और संविधान के माध्यम से समाज को जागरूक किया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि संघर्ष और ज्ञान से बदलाव संभव है। कार्यक्रम का सफल संचालन कन्हैयालाल शाक्य ने किया जबकि मुख्य अतिथियों का परिचय पत्रकार नीरज कुमार छोटू द्वारा कराया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र चौधरी,पत्रकार केदार सिंह गोलिया और समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी आमंत्रित अतिथियों को बाबा साहब का चित्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन का आयोजन जाटव समाज युवा समिति डांडा, कमलागंज शिवपुरी द्वारा किया गया। समिति के रामस्वरूप मौर्य, रामचरण मौर्य, नारायण मौर्य, महेश मौर्य,बनवारी मौर्य, बंटी मोहनिया, अनिल मौर्य, डॉ. कपिल मौर्य, कन्हैयालाल शाक्य, दीपू मौर्य, दिनेश मौर्य, अखिलेश मौर्य, धर्मेन्द्र मौर्य, विष्णु मौर्य, विक्रम मौर्य, रोहित मौर्य, यशवंत मौर्य, संजय मौर्य, मोहित मौर्य की आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और आभार प्रदर्शन पार्षद अशोक खन्ना द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment