शिवपुरी-शिवपुरी जिले में विश्व स्वास्थ्य दिवस 07 अप्रेल 2025 का आयोजन स्वस्थ्य शुरूआत, आशावादी भविष्य थीम पर जिला अस्पताल सहित हैल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, समस्त सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्रो एव मोबाइल हैल्थ टीम, प्रधानमंत्री जनमन मोबाइल मेडीकल यूनिट, एस.एन.सी.यू. ,पी.आई.सी.,एन.आर.सी. उमंग हैल्थ क्लीनिक पर आयोजित किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुये बताया कि 07 अप्रैल को प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम हेल्दी विगिनिंग्स होपफुल फयूचर्स थीम पर आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम को सरल भाषा में समझें स्वास्थ्य शुरूवात, आशावादी भविष्य की है। यह वर्ष गर्भवती महिलाओ, नवजात शिशुओ की सेहत पर ध्यान आर्कषित करने के लिये रखा गया है। जिले में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संस्थाओ में विभिन्न कार्यक्रमां का आयोजन किया गया। जिसमें जनजागरूकता हेतु मोबाईल हैल्थ टीम आर.बी.एस.के द्वारा 10 से 18 वर्ष के बच्चो के बालसभा एवं स्वास्थ्य परीक्षण, उमंग हैल्थ क्लीनिक पर परामर्शी सत्र, हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर पर पोषण एंव स्वास्थ्य संबधी पारंपरिक कुप्रथाओ की रोकथाम पर जागरूकता एवं समझ विकसित करने के प्रयास किये गए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर स्वास्थ्य जीवन हेतु शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर द्वारा विश्व स्वास्थ्य के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के विकासखंड के अधिकारी एवं कर्मचारी की विडियो कॉनफ्रेन्स आयोजित की जाकर उन्हें मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्युदर कम करने हेतु आवश्यक स्वास्थ्य सेवाये प्रदाय करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमो का संचालन समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ पर पूरे वर्ष संचालित किये जायेगा। जिसमें मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, किशोरो की स्वास्थ्य संबधी समस्या, एनीमिया का परीक्षण, पोषण आहार एवं स्वच्छता संबधी जनजागरूकता प्रमुख रहेगे।
No comments:
Post a Comment