विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में क्विज प्रतियोगिता क आयोजितशिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय मे सोमवार को कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस छात्र-छात्रओं ने राष्ट्रीय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें विश्वास, अंशुमन, मयंक, ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
इस अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार ने बताया कि अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाक्टर अहिरवार का कहना था कि माताओं और शिशुओं का स्वास्थ्य स्वस्थ परिवारों और समुदायों की नींव है जो हम सभी के लिए आशावादी भविष्य सुनिश्चित करने में मदद करता है। 7 अप्रैल 2025 को मनाया जाने वाला विश्व स्वास्थ्य दिवस मातृ और नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर एक साल तक चलने वाले अभियान की शुरुआत करेगा। स्वस्थ शुरुआत, आशावादी भविष्य शीर्षक वाला यह अभियान सरकारों और स्वास्थ्य समुदाय से रोके जा सकने वाली मातृ और नवजात शिशुओं की मृत्यु को रोकने के प्रयासों को बढ़ाने और महिलाओं के दीर्घकालिक स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने का आग्रह करेगा।
इस दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जागरूकता पैदा करना है जिसके लिए हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की याद में मनाया जाता है जो 1948 में बना था। यह दुनिया भर के लोगों का ध्यान स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर आकर्षित करता है। इस बदलते दौर में हर तरह की अनिश्चितताओं के लिए मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से तैयार रहना बहुत ज़रूरी है। कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता डॉ डी. परमहंस, अधीक्षक डॉ आशुतोष चौऋषि, डॉ राजेश अहिरवार, विभागाध्यक्ष, डॉ क्षत्रपाल प्रजापति, सहप्रध्यापक, डॉ मानबहादुर राजपूत, सहायक प्राध्यापक, डॉ शैलेन्द्र रावल प्रदर्शक, डॉ प्रदीप दोहरे प्रदर्शक, डॉक्टर प्रिया, डॉक्टर सौम्या, डॉक्टर दीपक, डॉक्टर वीरभान, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित चिकित्सक, एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment