---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 15, 2025

नवांकुर संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति ने गंगा संवर्धन अभियान केे तहत चलाया जागरूकता अभियान


शिवुपरी-
जल गंगा संवर्धन अभियान में समाजसेवी नवाकुर संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति जो मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन दर्शन मे शासन के द्वारा संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलाये जा रहे अभियान मे संस्था ग्राम विकास माता टीला समिति और ग्राम विकास गौशाला समिति के द्वारा जागरूकता अभियान जिला समन्वयक श्रीमति डॉ रीना देवी के निर्देश में चलाया गया। यहां नवांकुर संस्था को गंगाजल संवर्धन अभियान की इस योजना में सेक्टर 3 खनियाधाना जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश के आंचल में आने वाली ग्राम विकास प्रसफुटन समितियों के साथ स्वेक्षिकता पैदा कर समितियां को श्रमदान से जोड़ा जावे  और गंगाजल संवर्धन अभियान का संदेश समाज तक पहुंचे जिससे वे जन भागीदारी के साथ श्रमदान के कार्यों में भाग लेने हेतु प्रेरित कियाग या। यहां उदाहरण के लिए ग्राम विकास माताटीला समिति के द्वारा ग्राम पंचायत जंगीपुर में जंगीपुर गौशाला के पास श्रमदान के द्वारा कुए का निर्माण किया गया जिसकी गहराई 12 फीट है यहां पर गायों को पानी की प्यास की विकल्प की पूर्ति कूप निर्माण किया गया है। इस दौरान संस्था अध्यक्ष अमर सिंह यादव, सचिव साहब सिंह यादव, उपाध्यक्ष ओमकार लोधी, सह सचिव के पी सिंह यादव, कोषाध्यक्ष श्रीमति रूपा बाई यादव और सदस्य श्रीमती शशि देवी जाटव, श्रीमती सोनिया नामदेव, श्रीमती रंजना यादव, संतोष सिंह यादव, करण केवट, तिलक सिंह यादव मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment