मेडिकल कॉलेज के 98 स्टूडेंट बने डॉक्टर: दीक्षांत समारोह में मिली एमबीबीएस की डिग्री, हेड ओपन कर मनाई खुशीशिवपुरी-श्रीमंत राजमाता विजयाराजे चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में बुधवार को एमबीबीएस का पहला बैच निकला। 98 स्टूडेंट डॉक्टर बने। सभी स्नातक छात्र-छात्राओं ने एमपी एमएसयू यूनिवर्सिटी के द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में चिकित्सकीय पेशे से जुड़ी सेवा की चरक शपथ ली। दीक्षांत समारोह में सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक देवेंद्र जैन एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. डी.परमहंस की उपस्थिति में हुआ। 2019 में शुरू हुए पहले बैच के 98 स्टूडेंट को एमबीबीएस की डिग्री केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा दी गई।
सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी चिकित्सक शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि विद्याथियों के भविष्य का निर्माण करने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है और आपके द्वारा एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करना अंतिम ध्येय नहीं है बल्कि अब आप राष्ट्र निर्माण और देश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे, आज प्रथम बैच समाज की सेवा के लिए जो तैयार हुआ है, समाज के वंचित इलाकों व क्षेत्रों में जाकर सेवा की भावना से कार्य करें। यह आपके जीवन के लिए एक माइल स्टोन है। कॉलेज के डीन डॉ. डी परमहंस ने कॉलेज के निर्माण से लेकर अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कॉलेज अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस ने मेडिकल कॉलेज की प्रगति, उपलब्धियां एवं उसमें योगदान देने वाले व्यक्तियों का जिक्र किया।
दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस छात्रों को डिग्री दी गई। जिसमें पहली बैच के सभी स्टूडेंट को एमबीबीएस की डिग्री देकर सम्मानित किया। सभी ने हेड ओपन कर खुशियां मनाई। दीक्षांत समारोह के दौरान विधायक देवेन्द्र जैन, विधायक महेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमन सिंह राठौड,चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, डॉक्टर के. बी. वर्मा, डॉक्टर राजेश अहिरवार डॉक्टर शशांक त्यागी, डॉक्टर पंकज शर्मा, डॉक्टर अनंत राखोंडे, डॉक्टर अपराजिता तोमर, डॉक्टर रवि किरण सहित डॉक्टर, वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, मीडिया साथी एवम एमबीबीएस छात्र- छात्राओं के साथ उनके परिजन मौजूद रहे। सफल मंच संचालन उर्वशी मारवाह द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment