पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव, विद्यार्थियों का गर्म जोशी से किया गया स्वागतशिवपुरी। शिवपुरी के पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र शिवपुरी में बुधवार को प्रवेश उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पुनीता ज्योति ने उपस्थित बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि विद्यालय केवल ज्ञान का स्थान नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की प्रथम सीढ़ी है। छात्रों द्वारा स्वागत गीत, समूह नृत्य, कविता-पाठ तथा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने सभी उपस्थितों का मन मोह लिया। विशेष रूप से कक्षा एक के बच्चों ने अपनी भावनाओं को भाषण,भजन एवं नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्या प्रवेश पत्रिका और उपहार वितरण हुआ। प्रवेश उत्सव ने नन्हें विद्यार्थियों में आत्मविश्वास भरने और उन्हें विद्यालय से भावनात्मक रूप से जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक जगदीश मीणा द्वारा साधुवाद दिया गया।
No comments:
Post a Comment