बेस्ट इंजीनियर नीरज खरे ,बेस्ट पीसीओ मुकेश पराशर को शील्ड और प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानितशिवपुरी-जनपद शिवपुरी में हर माह बेस्ट पंचायत, बेस्ट सचिव, बेस्ट जीआरएस, बेस्ट पीसीओ, बेस्ट इंजीनियर का अवार्ड उत्साहवर्धन के लिए दिया जाता है यह अवार्ड नरेगा लेबर बजट, नरेगा कार्यों की पूर्णता, आवास पूर्णता, सम्बल, पेंशन आदि योजनाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर समिति के द्वारा अनुशंसा के आधार पर दिया जाता है जिस से पंचायत स्तरीय अमले को हतोत्साहित होने से बचाया जा सके। माह मार्च में सर्वश्रेष्ठ प्रगति लाने पर बांसखेड़ी पंचायत को बेस्ट पंचायत, विकास रावत सचिव दादौल को बेस्ट सचिव, जितेन्द्र रावत जीआरएस बांसखेड़ी को बेस्ट जीआरएस, पीसीओ मुकेश पराशर को बेस्ट पीसीओ, इंजीनियर नीरज खरे को बेस्ट इंजीनियर के अवार्ड से नवाजा गया। जैसा कि विदित है अच्छा प्रदर्शन करने पर सारा श्रेय वरिष्ठ अधिकारी ले जाते है और खराब प्रगति पर कार्यवाही निचले स्तर पर की जाती है जिससे निचले कर्मचारी हतोत्साहित होते है। इसी से बचने के लिए अच्छे कार्य करने के लिए शिवपुरी जनपद में अब हर माह सचिव, जीआरएस पीसीओ, इंजीनियर को सम्मानित किया जाता है।
बेस्ट इंजीनियर नीरज खरे ,बेस्ट पीसीओ मुकेश पराशर को शील्ड और प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानितशिवपुरी-जनपद शिवपुरी में हर माह बेस्ट पंचायत, बेस्ट सचिव, बेस्ट जीआरएस, बेस्ट पीसीओ, बेस्ट इंजीनियर का अवार्ड उत्साहवर्धन के लिए दिया जाता है यह अवार्ड नरेगा लेबर बजट, नरेगा कार्यों की पूर्णता, आवास पूर्णता, सम्बल, पेंशन आदि योजनाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर समिति के द्वारा अनुशंसा के आधार पर दिया जाता है जिस से पंचायत स्तरीय अमले को हतोत्साहित होने से बचाया जा सके। माह मार्च में सर्वश्रेष्ठ प्रगति लाने पर बांसखेड़ी पंचायत को बेस्ट पंचायत, विकास रावत सचिव दादौल को बेस्ट सचिव, जितेन्द्र रावत जीआरएस बांसखेड़ी को बेस्ट जीआरएस, पीसीओ मुकेश पराशर को बेस्ट पीसीओ, इंजीनियर नीरज खरे को बेस्ट इंजीनियर के अवार्ड से नवाजा गया। जैसा कि विदित है अच्छा प्रदर्शन करने पर सारा श्रेय वरिष्ठ अधिकारी ले जाते है और खराब प्रगति पर कार्यवाही निचले स्तर पर की जाती है जिससे निचले कर्मचारी हतोत्साहित होते है। इसी से बचने के लिए अच्छे कार्य करने के लिए शिवपुरी जनपद में अब हर माह सचिव, जीआरएस पीसीओ, इंजीनियर को सम्मानित किया जाता है।
No comments:
Post a Comment