---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 16, 2025

आज की शाम मनोज कुमार के नाम कार्यक्रम आयोजित


राष्ट्रीय कवि संगम का आयोजन

शिवपुरी-राष्ट्रवादी फिल्म अभिनेता निर्देशक व लेखक स्वर्गीय मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर के चुनिंदा गायक कलाकारों ने राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले जिलाध्यक्ष सुकून शिवपुरी के संयोजन में स्थानीय दुर्गा मठ में आज की शाम मनोज कुमार के नाम कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नई गज़़ल के सम्पादक प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.महेंद्र अग्रवाल ने की। ग्वालियर से पधारे सेवानिवृत ऐग्जयूकीटिव इंजीनियर सी.पी.वर्मा मुख्य अतिथि व राजेन्द्र जैन राजमाया वाले विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा मामा ने किया। शहर के गायक कलाकारों ने अभिनेता मनोज कुमार की फिल्मों के एक से एक बढ़कर सुपरहिट गीतों को अपना स्वर दे कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  

इन्होंने दी रोचक प्रस्तुति
धर्मेंद्र साहू ने चॉंद सी मेहबूबा हो मेरी कब ऐसा मैंने सोचा था, गिरीश मिश्रा दीवानों से ये मत पूछो दीवानों पै क्या गुजऱी है, श्रीमती नीरज व किशन सिंह राणावत ने इक प्यार का नगमा है मौंजों की रवानी है, जहांगीर खान ने कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे-तब तुम मेरे पास आना प्रिये, विजय भार्गव ने तौबा ये मतवाली चाल झुक जाए फूलों की डाल, त्रिलोचन जोशी ने पत्थर के सनम तुझे हमने मौहब्बत का ख़ुदा जाना, नीरज खरे व संगीता श्रीवास्तव ने मेहबूब मेरे.. मेहबूब मेरे..तू है तो दुनिया कितनी हसीं है, राजेन्द्र जैन राजमाया ने चॉंदी की दीवार न तोड़ी प्यार भरा दिल तोड़ दिया, संगीता श्रीवास्तव मुकेश आचार्य ने जिन्दगी की न टूटे लड़ी प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी और सी. पी.वर्मा ने कसमें वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्या, नगमा पेश कर अपनी-अपनी रोचक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर गायक कलाकारों ने श्रोताओं की फरमाइश पर कुछ अन्य फिल्मी गीत भी सुना। जिसमें आरती जैन के द्वारा तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा तुम्हीं देवता हो, जैकी खान ने यहां मैं अजनबी हूं, मैं जो हूं बस वो ही हूं, यहां मैं अजनबी हूं, व सुकून शिवपुरी ने मैं निगाहें तेरे चेहरे से हटाऊं कैसे लुट गये होश तो फिर होश में आऊं कैसे गीत गाया। अंत में राम पंडित ने सभी का  शुक्रिया अदा किया।

No comments:

Post a Comment