---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 1, 2025

भारत विकास परिषद शाखा मणिकर्णिका की अध्यक्ष बनी संध्या अग्रवाल, सचिव अरूणा सांखला व कोषाध्यक्ष अंशू अग्रवाल


वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित प्रक्रिया का निर्वाचन हुआ संपन्न

शिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा मणिकर्णिका का निवृत्तमान कार्यकारिणी का एक वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के बाद नवीन कार्यकारिणीके निर्वाचन को लेकर प्रक्रिया की गई। जिसमें सर्वानुमति से भारत विकास परिषद शाखा मणिकर्णिका का वर्ष 2025- 26 के लिए  चुनाव अधिकारी के रूप में श्रीमती ऋतु गोयल, प्रांतीय अधिकारी श्रीमती रेणु अग्रवाल पर्यवेक्षक अतिथि के रूप में मौजूद रही यहां दोनों ही चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में सर्व सहमति से सौहार्द पूर्ण वातावरण में नवीन कार्यकारिणी का गठन को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें नवीन सत्र 2025-26 के लिए अध्यक्ष श्रीमति संध्या अग्रवाल, सचिव श्रीमती अरुणा सँखला व कोषाध्यक्ष श्रीमति अंशु अग्रवाल को सर्व सहमति से विधिवत निर्वाचित घोषित किया गया। वर्ष 2024-2025 की निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो ने शाखा मणिकर्णिका को विशेष पहचान दिलाई, जिसमें उनकी पूरी टीम वर्ष भर सक्रिय रहीं और विभिन्न समाजसेवी कार्यों की गतिविधियों में रक्तदान, एनीमिया कैम्प ,गरीब कन्या का विवाह, वृक्षारोपण, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, मंडाना कला शिविर आदि जैसे अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही आगामी सत्र 2025-26 के गठन के अवसर पर उपस्थित सदस्यों द्वारा नवीन कार्यकारणी का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल, कोषाध्यक्ष बबीता अग्रवाल सहित शाखा के सभी सम्मानीय पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment