रामनवमीं के पर्व में दिखे करतब और नगर में अनेकों स्थानों पर हुआ शोभायात्रा का स्वागतशिवपुरी- चैत्र नवरात्रि के समापन अवसर के रूप में भगवान श्रीराम जन्म के रूप में रामनवमीं का पर्व नगर में आज बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें युवक और युवतियों ने जहां अपने करतबों और वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति दी तो वहीं बग्गी में सवार हुए श्रीराम राजा सरकार परिवार की भव्य नयनाभिराम शोभायात्रा भी नगर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संगठन के तत्वाधान में निकाली गई जिसमें दुर्गावाहिनी की युवतियों के द्वारा अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन भी पूरे मार्ग में किया गया। इसके पूर्व नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा का नगर में अनेकों स्थानों पर विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थों, जल, पुष्पवर्षा, स्वागत द्वार आदि से स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा में नव युवकों की जहां टोली रही तो वहीं डीजे की थाप पर विभिन्न प्रकार के चार पहिया वाहनों पर सवार होकर श्रीराम नवमीं की भव्य महोत्सव में नगरवासी शामिल हुए।
मंच से वक्ताओं ने सनातन की रक्षा के लिए भरी हुंकार
भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित मंचीय कार्यक्रम में मंच से संत-महात्माओं सनातन की रक्षा के लिए हुंकार भरी और गर्मजोशी के साथ अपने सारगिर्भत उद्बोधन दिए। यहां मंच पर विराजमान श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज, प्रयागरांज महाकुंभ में महामण्डलेश्वर बने मथुरा से आए श्री श्री 1008 श्री नीलमणिदास जी महाराज, भागवत कथा वाचक, पवनकृष्ण उपमन्यु, बांकड़े मंदिर महंत डॉ.गिरीश जी महाराज, गोपाल मंदिर महंत दुर्गादास जी महाराज, विहिप प्रांत संगठन मंत्री मुख्य वक्ता सुरेन्द्र सिंह, विहिप के क्षेत्रीय संयोजक विश्ववर्धन भट्ट, प्रांत दायित्ववान कार्यकर्ता संजय शर्मा सहित अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी तेजमल सांखला के द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र एवं मौजूद श्रीराम दरबार स्वरूप का पूजन किया। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, विभाग मंत्री नरेश ओझा, विनोदपुरी गोस्वामी, उपेन्द्र यादव, संदीप सिंह चौहान, मुकेश यादव, विहिप नगर अध्यक्ष प्रकाश सोनी सहित रावत समाज अध्यक्ष यशपाल रावत, अध्यक्ष, आईएमसी मप्र शासन भूपेन्द्र सिंह रावत, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद गौरव सिंघल, महिला समन्वय से डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामसिंह यादव ने जबकि स्वागत उद्बोधन नरेश ओझा के द्वारा एवं मंचीय कार्यक्रम समापन पर धन्यवाद श्रीबांकड़े मंदिर महंत डॉ.गिरीश जी महाराज के दिया गया।
ध्वजा रंग में रंग विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ता
अयोध्या में विराजित भगवान श्रीराम की तर्ज पर नगर में भी भव्य रामनवमीं के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ता भगवा रंग में रंगे हुए नजर आए। यहां सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे मार्ग में व्यवस्थाऐं देखी और डीजे, ढोल, ताशो सहित नगर में होने वाले स्वागत समारोह के प्रति आभार भी जताया साथ ही सभी युवाओं के साथ मिलकर भगवान श्रीराम से ओतप्रोत संगीत की सुमधुर लहरों के बीच शोभायात्रा नगर में आकर्षण का केन्द्र रही।
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष ने किया भव्य स्वागत
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में निकाली भव्य श्रीराम नवमीं की इस शोभायात्रा का मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता के द्वारा राजेश्वरी रोड़ पर समीप मंच लगाकर स्वागत किया गया। यहां शोभायात्रा में सर्वप्रथम भगवान श्रीराम परिवार की पूजा-अर्चना घनश्याम गुप्ता के द्वारा की गई जहां समाज के अन्य वरिष्ठजन पूर्व अध्यक्ष रामजी लाल बंसल, विष्णु गुप्ता पिपरघार वाले, अजीत अग्रवाल ठेईया, अनूप गोयल, गौरव सिंघल, समाज के महामंत्री विकास गोयल, राजा यादव पार्षद, राम यादव, राजू यादव (ग्वाल) आदि के द्वारा भी चल समारोह का आईस्क्रमी वितरण, पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यहां संगीत की लहरों के बीच शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान श्रीराम जन्म की खुशियां मनाते हुए नजर आए।
श्रीराधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा, शिवाजी महाराज की प्रतिमा झांकी भी लगी
नगर के झांसी रोड़ स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर से इस भव्य रामनवमीं पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा की शुरूआत हुई। इसके बाद यह शोभायात्रा नगर कालीमाता मंदिर से होकर, पुरानी शिवपुरी से होते हुए गुरूद्वारा मार्ग से होकर राजेश्वरी रोड़ से अग्रसन चौक से होकर अस्पताल चौराहे से होते हुए माधवचौक पर पहुंची जहां इस शोभायात्रा को विराम दिया गया और विशाल आरती हुई। इसके साथ ही शोभायात्रा में जय शिवाजी जय भवानी के रूप में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिभा भी झांकियों में शामिल रही। जहां लोगों ने झांकी पर पहुंचकर शिवाजी महाराज को प्रणाम किया और माल्यार्पण कर नमन् किया।
No comments:
Post a Comment