जेसी मोनिका सिंह तोमर को मिला उत्कृष्ट आउट स्टेंडि स्पीच क्राफ्ट सहभागिता अवार्डशिवपुरी- समाजसेवी संस्था जेसीआई के द्वारा संस्था की गतिविधियों, संस्था के प्रोटोकॉल और संस्था के नियम-उद्देश्यों की पूर्ति को लेकर किस प्रकार से स्पीच को बेहतर बनाया जाए इसे लेकर एक दिवसीय कार्यशाला गुना में जेसीआई पायनियर संस्था के द्वारा आयोजित की गई। इस स्पीच क्राफ्ट कार्यशाला में अपनी उत्कृष्ट सहभागिता के लिए शिवपुरी जेसीआई डायनेमिक अध्यक्ष जेसी मोनिका सिंह तोमर को आउट स्टेंडिंग स्पीच क्राफ्ट सहभागिता अवार्ड प्रदान किया गया। साथ ही उन्होंने कार्यशाला में मिले अनुभवों को साझा करते हुए संस्था के अन्य सदस्यों को भी इस ओर प्रेरित कर सीखने की कला से अवगत कराए जाने का आश्वासन दिया।
बताना होगा कि स्पीच क्राफ्ट को लेकर जेसीआई गुना पायनियर के द्वारा गुना में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कियागया। यहां अपने अनुभवों को साझा करते हुए जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक अध्यक्ष श्रीमती मोनिक सिंह तोमर ने बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अनुभव अविस्मरणीय रहा, जहाँ मेरा सफर बेहतर से बेहतरीन तक का रहा। कार्यक्रम में पायलट फैकल्टी जेसी संदीप सुनेजा सर, जेसी स्वाति शारदा मेम, जेसी पूनम मंत्री मेम के दुबारा एक शिल्पकार की तरह, सभी जेसी के द्वारा बताई गई कमियों को दूर कर उन्हें सार्वजनिक मंच पर बोलने का कौशल ज्ञान प्रदान किया गया। यह अनुभव सभी के लिए कल्पना से परे रहा।
इस कार्यशाला में संस्था शिवपुरी अध्यक्ष जेसीआई मोनिका सिंह तोमर को आउट स्टेंडिग स्पीच क्राफ्ट उत्कृष्ट सहभागिता के अवार्ड से नवाजा गया। इस कार्यशाला में सभी अध्याय और सभी जिलों के 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमें सिखाया की मंच पर कैसे बोलना चाहिए और कैसे अपनी बातें सभी तक पहुंचना चाहिए, साथ ही जोन के मुखिया मंडल अध्यक्ष जेसी अभिषेक गुप्ता, मंडल सचिव जेसी अभिषेक यादव व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल उपाध्यक्ष जेसी अभिषेक त्रिपाठी के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया कि उनके द्वारा बताए गए सभी कार्यों को वह श्रेष्ठ करके संस्था को उत्कृष्ट अवार्ड प्रदान करने में महती भूमिका निभाऐंगी। इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment