---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 16, 2025

संतों के चरण कमलों के आश्रय से ही कल्याण संभव - वासुदेव नंदिनी भार्गव


शिवपुरी-
पचभैया ठाकुर बाबा आश्रम चिटोरा विनेगा में आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पंडित श्री बासुदेव नन्दनी भार्गव द्वारा गजेंद्र मोक्ष की कथा का रसास्वादन कराया। उन्होंने कहा, भगवान ने ग्राह का उद्धार किया। किसी ने कहा भगवन स्तुति आपकी गजेंद्र ने गाई और उद्धार आपने पहले ग्राह का किया, ऐसा क्यों तब भगवान बोले कि, संत का तो में हित करता ही हूं, लेकिन जो संत के चरण कमलों का आश्रय ले लेता है, पहले मै उसका कल्याण करता हूँ। इसलिए भवसिंधु से उभरने के लिए सबसे पहले हम संत के चरण कमलों के आश्रित हो। सांझ में सभी भक्त जनों ने बड़ी धूमधाम से भगवान श्री बालकृष्ण लाल के जन्मोत्सव का आनंद लिया।

No comments:

Post a Comment