---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 18, 2025

कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर हुआ मंथन : प्रदेशाध्यक्ष किसान कांग्रेस धर्मेन्द्र चौहान


जिला कांग्रेस कार्यालय पर किसान कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक आयोजित, सशक्त संगठन पर दिया जोर

शिवपुरी। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर किसान कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक एवं समन्वय समिति की प्रभावशाली बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूती प्रदान करना और आगामी रणनीति को तय करना रहा। प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, जो आज शिवपुरी प्रवास पर थे, मुख्य अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए।

उन्होंने कहा किसान कांग्रेस गांव-गांव तक पहुंचेगी, हर किसान की आवाज बनेगी। संगठन का विस्तार हमारा प्रमुख उद्देश्य है और इसके लिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने की। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस महत्वपूर्ण बैठक में जौरा विधायक एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी पंकज उपाध्याय ने कहा कि हर कार्यकर्ता तक संवाद पहुंचाना और ब्लॉक स्तर पर सक्रियता बढ़ाना हमारी प्राथमिक रणनीति है।

सह प्रभारी अनिरुद्ध कुशवाह ने कहा कि  हम गांव-गांव जाकर किसान कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लेकर चल रहे हैं। विधायक पोहरी कैलाश कुशवाह ने कहा कांग्रेस हमेशा किसानों और गरीबों की सच्ची हितैषी रही है, हमें अपनी नीतियों और जमीनी कार्यों से यह भरोसा फिर से लोगों के दिलों में जगाना है। संगठन को सक्रिय और मजबूत करना ही आने वाले समय में सफलता की कुंजी बनेगा। 

पूर्व विधायक कोलारस वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल ही संगठन की असली ताकत है, इसे लगातार बढ़ाना होगा, इस बैठक में विधायक करैरा प्रागीलाल जाटव, पिछोर विधानसभा प्रत्याशी अरविंद लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीप्रकाश, और जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह फौजी सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षों, पार्षदों एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में कांग्रेस को सशक्त बनाने, कार्यकर्ताओं को संगठित करने और ग्राम स्तर पर संगठन को सुदृढ़ करने हेतु सार्थक विमर्श किया गया। कार्यक्रम के अंत में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह फौजी ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कांग्रेसजनों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment