जनसुनवाई के बाद कलेक्टर रविन्द्र चौधरी से मिलकर बताई अपनी समस्याएंशिवपुरी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट शिवपुरी द्वारा 4 अप्रैल को निश्चित किया गया था कि प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1 बजे व्यापारिक समस्याओं के लिये कैट कलेक्टर साहब के पास पहुंचेगा और उनके निराकरण के लिये पहल करेगा। इसी श्रंखला में आज 8 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 1 बजे कैट के जिला महामंत्री सौरभ सांखला एवं कोषाध्यक्ष पारस जैन के साथ व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर रविन्द्र चौधरी से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा।
पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि निवेश प्रोत्साहन निति के अंतर्गत शिवपुरी में उद्योग व्यापार की संभावनाओं पर सेमीनार आयोजित किया जाये। साथ ही बैंकर्स के साथ मीटिंग कर मुद्रा लोन के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध हो इसकी पहल भी की जाना चाहिये। कैट के पदाधिकारियों ने कहा कि जिन व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताई थी उनकी समस्याओं के संबंध में विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर उनका समाधान किया जाये। अभी हाल ही में शिवपुरी के पुस्तक विक्रेता स्टेशनरी व्यवसायी एवं स्कूल संचालक काफी परेशानी का सामना कर रहे है। कलेक्टर साहब से आग्रह किया है कि वह कैट के माध्यम से बैठक कर स्कूल संचालकों एवं व्यवसायियों के मध्य रास्ता निकाले ताकि व्यापार सुचारू रूप से चल सके। आज के प्रतिनिधिमंडल में कुलदीप जैन, गौरव खंडेलवाल,, रूपेश जैन, संदीप सुमन, राजकुमार शर्मा स्कूल एसोसियेशन से प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment