महिलाओं से मारपीट और लूटपाट, घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौलशिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनहेड़ा खुर्द गांव में बीती रात हथियारबंद बदमाशों ने आतंक मचा दिया। रामपुरा नामक इस आदिवासी बस्ती में देर रात लगभग 12 बजे पाँच नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। इस हमले में न सिर्फ लूटपाट की गई बल्कि महिलाओं के साथ मारपीट और एक महिला के साथ जबरदस्ती करने की भी जानकारी सामने आई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के अनुसार बस्ती में रहने वाले दिनेश आदिवासी ने बताया कि रात के सन्नाटे में उसके दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी। जैसे ही उसने दरवाजा खोला, नकाब पहने पाँच बदमाश उसके ऊपर टूट पड़े। उसके हाथ से मोबाइल छीनकर उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और दो बदमाशों ने उसके कनपटी पर बंदूक तान दी। बदमाश घर की तलाशी लेने लगे और पूछताछ करने लगे कि सीता आदिवासी का घर कौन-सा है? डर के मारे दिनेश बदमाशों को लेकर सीता आदिवासी के घर तक पहुँचा।
सीता आदिवासी के घर पहुँचने के बाद बदमाशों ने सभी पुरुषों को एक कमरे में बंद कर दिया। जिनमें सीता आदिवासी, उसका पुत्र रामविलास, छोटू, अजब सिंह, दिनेश और दामाद रोहितांश शामिल थे। इसके बाद बदमाशों ने घर की महिलाओं — बैजन्ती बाई और बहू अनीता को पकड़कर घर के बाहर ज़मीन पर पटक दिया और बंदूक की बटों से बुरी तरह पीटा। मारपीट के बाद बदमाश घर के बक्से में रखे 10 हजार रुपये नकद और जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी रिश्तेदारों और सहरिया क्रांति आंदोलन के सदस्यों को दी गई। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण बैराड़ थाने पहुँचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी थाना प्रभारी यादव को दी। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे और घटनास्थल की गहन छानबीन की। थाना प्रभारी ने पीडि़त परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया और बदमाशों की तलाश के लिए इलाके में नाकाबंदी करवाई। लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग की है।
इनका कहना है-
यदि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आदिवासी समाज सड़कों पर उतरेगा। इस घटना ने एक बार फिर जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
संजय बेचैन
संयोजक, सहरिया क्रांति आंदोलन, शिवपुरी
यदि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आदिवासी समाज सड़कों पर उतरेगा। इस घटना ने एक बार फिर जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
संजय बेचैन
संयोजक, सहरिया क्रांति आंदोलन, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment