पशुपालक बृजमोहन, जगत और पुरुषोत्तम की गायों को मिला प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार
शिवपुरी-गोपाल पुरस्कार योजना के तहत जिले में भारतीय नस्ल की दुधारू गायो के लिए गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय समिति द्वारा विकासखंड स्तर से प्राप्त जानकारी का मूल्यांकन कर औसत दुग्ध उत्पादन के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु परिणाम घोषित किया गया।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं डॉ.बी.पी.यादव ने बताया कि जिले में भारतीय नस्ल की दुधारू गायों हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता 02 अप्रैल से 08 अप्रैल के मध्य आयोजित की गई। योजना के निर्धारित मापदंड अनुसार जिले के 08 विकासखंडों से प्रतियोगिता में 47 पशुपालकों की गायों का चयन किया गया। योजना अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल थी। 05 से 07 अप्रैल तक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की भारतीय उन्नत नस्ल की गायों का ग्राम स्तर पर विकासखंड स्तरीय गठित समिति के समक्ष तीन समय का दुग्ध उत्पादन का रिकॉर्ड प्राप्त कर औसत दुग्ध उत्पादन की गणना की गई।
यह रहे विजेता गौपालक
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता पशुपालकों में ग्राम खुटेला के बृजमोहन गुर्जर पुत्र सुग्रीव गुर्जर की गाय की नस्ल गिर को प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए, जगत सिंह गुर्जर पुत्र नारायण सिंह की गाय की नस्ल साहीवाल को द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए तथा पुरुषोतम भार्गव पुत्र हीरालाल भार्गव की गाय की नस्ल साहीवाल को तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए की राशि दी गई।
No comments:
Post a Comment