---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 5, 2025

महामण्डलेश्वर बनने के बाद महाराज नीलमणिदास जी महाराज का आज होगा प्रथम नगरागनम


नगरवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त, जगह-जगह होगा स्वागत, शोभायात्रा में होंगें शामिल

शिवपुरी- नगर के एक बालक की धर्म की प्रति ऐसी रूचि बढ़ी कि उसे धर्म का मार्ग ही सभी मार्गों से उचित लगा और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वह अबोध बालक आज नगर शिवपुरी का निवासी होकर महामण्डलेश्वर जैसे महत्वपूर्ण पद पर पदासीन हुआ है। बात हो रही श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर महंत लक्ष्मणदास जी महाराज के होनहार ज्येष्ठ पुत्र की जिनका धर्म के क्षेत्र में नया नाम श्रीश्री 1008 श्रीनीलमणिदास जी महाराज जो प्रयागराज महाकुंभ में महामण्डलेश्वर की पदवी ग्रहण करने के बाद प्रथम नगरागमन के रूप में आज रामनवमीं के अवसर पर शिवपुरी आ रहे है। 

श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर महंत लक्ष्मणदास जी महाराज ने बताया कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि छोटी सी उम्र श्रीधाम वृन्दावन में धर्मज्ञान का धर्मलाभ लेकर ज्येष्ठ पुत्र अब महामण्डलेश्वर के रूप में अंचल शिवपुरी का नाम पूरे प्रदेश और देश सहित अंतर्राष्ट्री स्तर पर रोशन कर रहा है। महामण्डलेश्वर बनने के बाद श्री श्री 1008 श्री नीलमणिदास जी महाराज आज नगर में प्रथम बार आ रहे है ऐसे में नगरवासियों में खासा उत्साह और इस भव्य स्वागत समारो को सफल बनाने के लिए नगरवासियों, धर्मप्रेमीजनों के द्वारा शहर में अनेकों स्थानों पर स्वागत समारोह का आयोजन किया है और शोभायात्रा के रूप में महाराज नीलमणिदास जी महाराज सभी धर्मप्रेमीजनों को आर्शीवाद प्रदान करेंगें तत्पश्चात श्रीरामनवमीं के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में भी महाराज श्री शामिल होंगें। इस स्वागत को लेकर भक्तजन रामसनेही बरसैंया, हेमंत कंथरिया, रामेन्द्र कंथरिया, कपिल गुप्ता कपिल मोटर्स, रामप्रकाश नीखरा, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, मधुरम् स्वीट्स परिवार, चतुर्भुज हॉस्पिटल परिवार, ओम नम:शिवाय, दिलीप मेडीकल स्टोर, शिवपुरी लॉज आदि के द्वारा जगह-जगह तोरण द्वार बनाकर स्वागत किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment