नेशनल खेल कर आए टेबल टेनिस खिलाडिय़ों का हुआ सम्मानशिवपुरी- बीते एक वर्ष पूर्व 13 अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित नक्षत्र रिसोर्ट में आयोजित एक भव्य समारोह में वर्ष 2024 में नेशनल खेल कर आए 10 टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन कर शिवपुरी जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।
फरवरी माह में आयोजित राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में 65+ पुरुष वर्ग में सुनील जैन ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान, उत्तराखंड व महाराष्ट्र के शीर्ष खिलाडिय़ों को हराने में सफलता प्राप्त की। प्री टू प्री क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ के शीर्ष खिलाड़ी अशोक अग्रवाल से एक बहुत ही संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हार जाने के कारण राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने की एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने से वंचित रह गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एन.के.जैन व विशिष्ट अतिथि बैडमिंटन के वरिष्ठ खिलाड़ी मनीष गुप्ता ने खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि एन.के.जैन ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल और पढ़ाई में कैसे संतुलन बनाकर आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया, उन्होंने कहा अच्छे स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं ,अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल से अवश्य ही जुडऩा चाहिए। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुनील जैन ने बताया कि इस वर्ष मध्यप्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन करने की अनुमति मध्यप्रदेश राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा प्राप्त हो गई है, यह प्रतियोगिता जुलाई माह में आयोजित की जाएगी। नक्षत्र रिसोर्ट के संचालक लवलेश जैन ने कहा कि वर्ष 2023 में नक्षत्र रिसोर्ट में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता को मध्यप्रदेश में आयोजित सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता में से एक माना गया है। इस वर्ष आयोजित होने वाली रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता पिछली प्रतियोगिता से भी ज्यादा शानदार आयोजित होगी, इसमें शिवपुरी के खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों का खेल देखने का बहुत बड़ा मौका प्राप्त होगा।
यह खिलाड़ी हुए सम्मानित
इस दौरान जिन टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया उनमें 65 वर्ष+ पुरुष वर्ग सुनील जैन, अंडर 15 बॉयज वर्ग संभव जैन व काव्यांश पाल, अंडर 13 बॉयज वर्ग एकलव्य मित्तल, अंडर 11 बॉयज वर्ग माधव कालरा,मोक्ष जैन, 40 प्लस महिला वर्ग विनीता जैन,
अंडर 13 गल्र्स वर्ग वृद्धि गोयल,साक्षी कश्यप, एवं अंडर 11 गल्र्स वर्ग में आराध्या मित्तल शामिल है।
No comments:
Post a Comment