निकाली भव्य शोभायात्रा, भगवान श्रीराधा-कृष्ण झांकी ने मोहा मन, जगह-जगह हुआ स्वागतशिवपुरी- जिला मुख्यालय पर अग्रसेन मारवाड़ी महिला संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी संगठन के तत्वाधान में प्रथम त्यौहार गणगौर महोत्सव बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। इस भव्य आयोजन में नगर के मारवाड़ी समाज के सभी सदस्य और उनके परिवार के सभी महिला सदस्यों के द्वारा निकाली गई गणगौर रथ यात्रा में शामिल हुए और सभी ने मिलकर नाचते-गाते हुए भगवान श्रीकृष्ण-राधा की आकर्षक झांकी के साथ नृत्य करते हुए गणगौर उत्सव मनाया।
नगर के सीताराम मंदिर निचला बाजार से प्रारंभ हुई गणगौर रथ यात्रा का नगर में अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया, यह गणगौर रथयात्रा सीताराम मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गांधी चौक, माधवचौक चौराहा एबी रोड़ से होकर मारवाड़ी समाज की पंचायती धर्मशाला पहुंचे जहां सभी ने मिलकर गणगौर स्वरूप का पूजा-अर्चना कर आरती करते हुए आर्शीवाद लिया। इस पूरे आयोजन के रूप में मार्गदर्शक की भूमिका रेखा अग्रवाल, शिखा बंसल, नम्रता गर्ग ने निभाई जबकि कार्यक्रम संयोजक बबीता अग्रवाल, सोनिया गर्ग, मंजू बंसल रही, इसके साथ ही मारवाड़ी महिला संगठन की नव निर्वाचित अध्यक्ष शिल्पी बिंदल, उपाध्यक्ष नेहा मंगल, सचिव पूजा मंगल, कोषाध्यक्ष प्रार्थना अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव तृप्ति गोयल, शालू गोयल, प्रियंका बंसल सहित संगठन की कार्यकारिणी सदस्य टीना गुप्ता, रानी गोयल, मिनाक्षी गोयल, आशु अग्रवाल, सोनल गर्ग एवं मोना गर्ग आदि सहित बड़ी संख्या में मारवाड़ी महिला संगठन की महिलाऐं इस पूरे आयोजन में शामिल रही।
No comments:
Post a Comment