---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 11, 2025

जिला अस्पताल के सर्जरी विशेषज्ञ ने आपरेशन कर बचाई महिला की जान


शिवपुरी-
शिवपुरी जिला चिकित्सालय के सर्जरी रोग विभाग के चिकित्सक डॉ पंकज गुप्ता द्वारा गंभीर उदर रोग से पीडित महिला रोगी का आपरेशन कर न केवल अपना उच्च कौशल प्रदर्शित किया बल्कि स्वास्थ्य सेवा के क्षैत्र में एक मिशाल कायम की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस नोट के माध्यम से जारी जानकारी में बताया कि जिला चिकित्सालय के चिकित्सक रोगियों के उपचार में अपना बेहत्तर कौशल प्रदर्शित कर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।  जिला चिकित्सालय शिवपुरी के सर्जरी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ पंकज गुप्ता ने अशोक नगर जिले की इसागढ तहसील के ग्राम मुढेरा से उपचार कराने शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती हुई 55 बर्षीय महिला मिथलेश लोधी पत्नी बालमुकुंद लोधी को अपने उच्च कौशल से उपचारित कर स्वस्थ्य कर दिया। महिला मिथलेश को पिछले दो बर्ष से पेट में तेज दर्द रहता था। जिसका कई स्थान पर उपचार कराने व दर्द के इंजेक्शन लगवाने के कारण उसकी पेट में अपेंडिक्स फट गया तथा पेट की कई आंते गल गई। महिला दैनिक क्रिया कर पाने से भी मोहताज हो गई थी। ऐसे में 28 जनवरी 2025 को महिला के जिला अस्पताल शिवपुरी के मेडीकल वार्ड में भती होने के उपरांत 31 जनवरी 2025 को सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज गुप्ता द्वारा आपरेशन कर जहां अपेंडेक्स का बहार कर दिया और आंतों का भी आवश्यक मैनेजमेंट कर शौच हेतु एक कृत्रिम रास्ता बना दिया गया। तीन माह तक दवाओं के माध्यम से उपचारित करने के बाद गत् दिवस पुन: महिला आपरेशन कर कृत्रिम रास्ते को बंद किया गया। मिथलेश की सामान्य रूप से दैनिक क्रियाएं वाहल हो जाने के बाद उसे स्वस्थ्य डिसचार्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment