पुलिस और कैट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में साइबर विशेषज्ञ रक्षित टण्डन नई दिल्ली आएंगेशिवपुरी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टडर्स (कैट) के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर पवन जैन पीएस ने आज ग्वालियर जाकर पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द सक्सैना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी से मुलाकात की और इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन सहित कैट प्रतिनिधि मण्डल मौजूद रहा।
इंजीनियर पवन जैन ने अधिकारियों से प्रदेश में सबसे बडी साइबर ठगी की चर्चा करते हुए इस पर चिंता व्यक्त की और शिवपुरी जिले के व्यापारियों को जागरूक करने के लिए एक बेहद जानकारी युक्त सेमीनार आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। अधिकारियों ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए आगामी मई माह में शिवपुरी में साइबर अपराधों के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने की सहमति प्रदान की साथ ही साइबर क्राइम के विशेषज्ञ दिल्ली के रक्षित टण्डन जी को बुलाया जाएगा और वे शिवपुरी में आकर साइबर ठगी से कैसे बचा जाएगा, इस पर अपना व्याख्यान दगेें। उल्लेखनीय है कि रक्षित टण्डन देश के जाने माने साइबर विशेषज्ञ हैं। हाल ही में उन्होंने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं अन्य संस्थाओं में भी ग्वालियर आकर साइबर से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की थी। डीआईजी अमित सांघी ने विशेषज्ञ रक्षित टण्डन से दूरभाष पर चर्चा की और उन्हें आमंत्रित किया। इस बैठक में मध्यप्रदेश यूथविंग प्रभारी आकाश जैन, थाना स्तरीय व्यापारिक समिति के संयोजक अज्ञात गुप्ता, एसएस शुक्ला कमलेश राय आदि भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment