गायत्री शक्तिपीठ रन्नौद में ज्योति कलशयात्रा का हुआ भव्य शुभारंभशिवपुरी-अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक संरक्षक युगदृष्टा तपोनिष्ट वेद मूर्ति पं श्रीराम शर्मा आचार्य की आध्यात्मिक जन्म, वंदनीय माताजी भगवती देवी, शान्ति कुंज हरिद्वार में स्थापित अखण्ड ज्योति जिसका प्रज्वलन परमपूज्य गुरुदेव ने अपनी जन्मस्थली आंवलखेड़ा आगरा जनपद के अपने साधना कक्ष में अपने गुरु के सूक्ष्म संरक्षण में उनके निर्देशानुसार में किया, ऐसे विलक्षण संयोग का वर्ष 2026है। हम भारतीय संस्कृति में निहित आदर्श जीवन मूल्यों से प्रत्येक जन तक पहुंचाना परिचित कराना एवं व्यक्तिगत पारिवारिक में स्थापित करना, व्यक्तित्व परिष्कार करना एवं अपनों का श्रेष्ठ व्यक्तित्व बनाना जिससे सभ्य समाज एवं श्रेष्ठ राष्ट्र बने, सभी के मन में बसुधैव कुटुंब कम, आत्मवत सर्व भूतेषु एवं सर्वेभवन्तु सुखिन, सर्वे सन्तु निरामया की भावसंवेदनाये पल्लवित पुष्पित हों।
शक्तिपीठ रन्नौद पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा ने शान्ति कुंज हरिद्वार से आये ज्योति कलश का पूजनवन्दन कर किया एवं वेदमाता गायत्री का पूजन नगर निरीक्षक अरविंद चौहान द्वारा किया गया। ज्योति कलशयात्रा, नगर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करती हुई, नगर के धर्मप्रेमी, श्रृद्धालुओं ने पग-पग पर आरती उतारी एवं पूजन किया। कलशयात्रा में शिवपुरी ,खतौरा, खनियांधाना पिछोर के गायत्री परिजन भी उपस्थित हुए। कलशयात्रा के पूर्व गायत्री परिवार उपजोन गुना के उपजोन समन्वयक महेश केवट एवं जिला समन्वयक शिवपुरी ने कार्यकर्ताओं की गोष्ठी में ज्योति कलशयात्रा को किस प्रकार तहसील रन्नौद के गांव-गांव पहुंच कर आत्मीयता भरा वातावरण तैयार कर स्वर्गिक समाज तैयार कर गुरुदेव के सपनों को साकार करना है, हेतु मार्गदर्शन दिया एवं कार्यक्रम की रीति नीति से परिचय कराया।
No comments:
Post a Comment