शिवपुरी- समाजसेवा और जनसेवा के कार्येां को आगे बढ़कर कार्य करने वाली संस्था अखिल भारतीय जानकी सेना एक अनूठी पहल की है जिसके चलते संस्था के द्वारा संगठन की ओर से पहल करते हुए संगठन से जुड़ी बहिन का भाई ना होने पर जानकी सैनिकों ने आगे आकर भाई बनने का फर्ज निभाया और विवाह से पूर्व भात भरकर बहिन के नव दांपत्य जीवन की खुशियों को भरने का कार्य किया।इस अवसर पर जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेशप्रताप सिंह (बॉबीराजा) ने बताया कि अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के सदस्यों द्वारा संगठन से जुड़ी जरूरत मंद बहन काजल जाटव जिसके कोई भाई नहीं है उसके विवाह समारोह से पूर्व जानकी सैनिकों ने भाई बनकर भात भरा...जहां सैंकड़ों जानकी सैनिकों ने काजल को टीका लगाकर अपना अपना सहयोग प्रदान किया और 25001/- रूपए की नगद राशि एवं सैंकड़ों साड़ी एवं घरेलू सामान वर्तन आदि दिए और सुखमय दांपत्य जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई और सभी जानकी सैनिक भाइयों ने बहन को हर त्यौहार पर अपने-अपने घर आने का आमंत्रण दिया यह रिश्ता जीवनभर निभाने का संकल्प लिया है। जानकी सेना संगठन प्रति वर्ष निर्धन कन्या के विवाह में योगदान करता आ रहा है इससे पूर्व बीते माह एक गरीब कन्या की गोद भराई रस्म का आयोजन किया जहां सैंकड़ों जानकी सैनिकों ने खूब सामग्री दी और नगद राशि दी। भात रस्म में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने काजल के टीका कर साड़ी और नगद राशि भेंट की और पैर चुकी आशीष लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जानकी सेना संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
शिवपुरी- समाजसेवा और जनसेवा के कार्येां को आगे बढ़कर कार्य करने वाली संस्था अखिल भारतीय जानकी सेना एक अनूठी पहल की है जिसके चलते संस्था के द्वारा संगठन की ओर से पहल करते हुए संगठन से जुड़ी बहिन का भाई ना होने पर जानकी सैनिकों ने आगे आकर भाई बनने का फर्ज निभाया और विवाह से पूर्व भात भरकर बहिन के नव दांपत्य जीवन की खुशियों को भरने का कार्य किया।इस अवसर पर जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेशप्रताप सिंह (बॉबीराजा) ने बताया कि अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के सदस्यों द्वारा संगठन से जुड़ी जरूरत मंद बहन काजल जाटव जिसके कोई भाई नहीं है उसके विवाह समारोह से पूर्व जानकी सैनिकों ने भाई बनकर भात भरा...जहां सैंकड़ों जानकी सैनिकों ने काजल को टीका लगाकर अपना अपना सहयोग प्रदान किया और 25001/- रूपए की नगद राशि एवं सैंकड़ों साड़ी एवं घरेलू सामान वर्तन आदि दिए और सुखमय दांपत्य जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई और सभी जानकी सैनिक भाइयों ने बहन को हर त्यौहार पर अपने-अपने घर आने का आमंत्रण दिया यह रिश्ता जीवनभर निभाने का संकल्प लिया है। जानकी सेना संगठन प्रति वर्ष निर्धन कन्या के विवाह में योगदान करता आ रहा है इससे पूर्व बीते माह एक गरीब कन्या की गोद भराई रस्म का आयोजन किया जहां सैंकड़ों जानकी सैनिकों ने खूब सामग्री दी और नगद राशि दी। भात रस्म में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने काजल के टीका कर साड़ी और नगद राशि भेंट की और पैर चुकी आशीष लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जानकी सेना संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment