---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 7, 2025

रामनवमीं के अवसर पर अभा जानकी सेना संगठन की दुबई से लेकर सभी इकाईयों ने मनाया श्रीराम जन्मोत्सव


माधवचौक चौराहे पर श्रीराम दरबार सजाकर जलाए 5500 दीपों को किया प्रज्जवलित

शिवपुरी- भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर रामनवमीं के रूप में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ रामनवमीं का यह पर्व मनाया गया।  इसी क्रम में अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के द्वारा संगठन की दुबई से लेकर समस्त इकाईयों में श्रीराम जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर शहर के माधवचौक चौराहे पर 5500 दीपों को प्रज्जवलित कर आरती की गई और पूरे चौराहे को रोशन किया।

जानकारी देते हुए अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेशप्रताप ङ्क्षसह (बॉबीराजा)ने बताया कि भगवान श्रीराम जन्म का उत्साह पूरे देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया गय। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर जहां महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत की मौजूदगी में जानकी सेना साथियों ने मिलकर माधवचौक चौराहे पर भव्य श्रीराम नवमीं शोभायात्रा का स्वागत किया और पूरे माधवचौक चौराहे पर 5500 दीप प्रज्जवलित कर चौराहे को रोशन किया। इसके साथ ही दुबई से लेकर समस्त इकाईयों के द्वारा भव्यता के साथ श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। जिला मुख्यालय पर भी विदेशी मेहमानों में अमेरिका से पधारे पायलट श्री पीटर, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरू रघुवंशी सिंह गौर, महाराज अजय शंकर भार्गव, जनपद अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, विधायक देवेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव सहित नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी जन भी जानकी सेना संगठन के श्रीराम नवमीं कार्यक्रम में शामिल हुए और दीप जलाकर संगठन के ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment