---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 3, 2025

कैट का जिला स्तरीय व्यापारिक सम्मेलन आज, व्यापारिक प्रतिनिधियों से शामिल होने का आह्वान



व्यापारिक एवं औद्योगिक समस्याओं के निराकरण की पहल होगी  

शिवपुरी। विधायक देवेन्द्र जैन एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जशवन्त जाटव की गौरवशाली उपस्ष्थिति में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) शिवपुरी द्वारा जिला स्तरीय व्यापािरक सम्मेलन 4 अप्रैल 2025 शुक्रवार को होटल पी.एस. रेजीडेंसी, ए.वी. रोड शिवपुरी पर आयोजित किया गया है।

कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन शिवपुरी, जिला अध्यक्ष गंगाधार गोयल, महामंत्री सौरभ संाखला, संगठन मंत्री संजीव जैन, कोषाध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि इस व्यापारिक सम्मेलन में एकत्रित की गई व्यापारिक समस्याओं के निराकरण की सार्थक पहल होगी। कार्यक्रम में ग्वालियर चम्बल संभाग आयुक्त मनोज खत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जबकि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर विशिष्ट अतिथि होगे। इस सम्मेलन की अध्यक्षता कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन करेंगे साथ ही कैट के संभागीय अध्यक्ष दीपक पमनानी, संभागीय महामंत्री मुकेश जैन भी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंगे। 

4 अप्रैल शुक्रवार को सांय 4.00 बजे आयोजित इस सम्मेलन में शिवपुरी के विभिन्न व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है साथ ही शिवपुरी एक पर्यटन क्षेत्र विकसित हो एवं औद्योगिक क्षेत्र में हम आगे बढे, इसकी पहल कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा की जायेगी। आगामी 21 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक सांसद प्रवीण खण्डेलवाल भी शिवपुरी में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के व्यापारिक सम्मेलसन को सम्बोधित करेंगे और अंचल में व्यापारिक एवं औद्योगिक प्रगति की आधारशिला रखेगे। कैट एसोसिएशन ने अधिक से अधिक संख्या में व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है।

No comments:

Post a Comment