---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 17, 2025

जिला अस्पताल में मरीज के साथ अभद्रता पर वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आए विधायक पुत्र


कंपनी का ठेका निरस्त करने और गार्ड पर कार्रवाई के दिए निर्देश, गार्ड को सेवा से हटाया

शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल इन दिनों विवादों में घिरा नजर आ रहा है जहां आए दिन मरीज और सुरक्षा गार्ड्स के बीच विवाद होता रहता है ऐसा ही विवाद बीते रोज सामने आया जहां गार्ड ने मरीज के परिजनों को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया और बहस करते हुए गार्डन मारने की धमकी भी दी। मामले की जानकारी जैसे ही भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सक्षम जैन को लगी तो वह तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे एवं सिविल सर्जन बीएल यादव से घटना के संबंध में चर्चा की और कहा कि गार्ड द्वारा मरीज के परिजनों के साथ जो अभद्रता की गई उस पर सख्त कार्रवाई की जाए एवं संबंधित कंपनी का ठेका निरस्त किया जाए।

जिला अस्पताल में गेट पास जारी करने व सुरक्षा की जिम्मेदारी एक ही निजी कंपनी जगदीश एंड आनंद बिल्डकॉन को सौंप दी गई है। जबसे कंपनी काम कर रही है तभी से आए दिन प्रबंधन के पास कोई न कोई शिकायत पहुंंच रही है। यहां मौजूद सुरक्षा गार्ड आए दिन मरीज के परिजनों को परेशान करते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और नौबत हाथापाई तक आ जाती है ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को नहीं है लेकिन जानबूझकर वह कोई सख्त कार्रवाई नहीं करता। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया जब मरीज के परिजन जिला अस्पताल में अंदर जाने के लिए प्रवेश कर रहे थे तभी सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोक दिया जिस पर मरीज के परिजन ने एंट्री पास दिखाए लेकिन गार्ड उसे पास को मान्य नहीं कर रहा था और मरीज के परिजन से अभद्रता करने लगा एवं अंदर जाने से रोक दिया और मारने तक की धमकी दी गई। 

इस घटना की जानकारी सोशल साइट के जरिए जिला कोषाध्यक्ष सक्षम जैन को लगी तो वह जिला अस्पताल पहुंचे और सिविल सर्जन से बातचीत की उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसी भी निवासी को परेशानी नहीं आनी चाहिए और आपके गार्ड द्वारा जो अभद्रता की गई है वह सही नहीं है जिला अस्पताल में गार्ड व मरीजों के परिजनों के बीच अक्सर विवाद के मामले सामने आते रहते हैं आप संबंधित कंपनी का टेंडर निरस्त करें। जिस पर सिविल सर्जन ने कार्रवाई की बात कही।

जहां से निकला कार्रवाई का आदेश वही टाइप हो गया गार्ड को सेवा से पृथक करने का आदेश
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा यही देखने को नजर आ जाता है जब कोषाध्यक्ष सक्षम जैन द्वारा कार्रवाई किए जाने की बात कही तो अस्पताल प्रबंधन ने संबंधित कंपनी को कार्रवाई किए जाने के लिए पत्र जारी कर दिया लेकिन गार्ड को सेवा से पृथक करने का आदेश भी इसी टेबल पर बन गया इतना ही नहीं जहां लेटर टाइप हुआ उस पर करेक्शन भी लगा दिया।

अस्पताल में नहीं लगी पास जारी करने की रेट लिस्ट कंपनी कर रही अवैध वसूली : जिला कोषाध्यक्ष सक्षम जैन
भाजपा कोषाध्यक्ष सक्षम जैन ने जब टेंडर से संबंधित जानकारी ली तो पता चला कि जो परिजन मरीज का अस्पताल लाते हैं उसका नि:शुल्क पीले कलर का पास बनता है यह केवल एक व्यक्ति के लिए मान्य होता है। वहीं पास खो जाने की स्थिति में दूसरे पास के लिए 20 रूपये देने पड़ते हैं। इसके अलावा तृतीय अतिरिक्त पास बनाए जाने के लिए अटेंडर को 20 रूपये प्रतिदिन देना होता है। मरीज के पास एक से अधिक लोग रुकते हैं तो ऐसी विषम परिस्थिति में 50 रूपये प्रति अटेंडर पास बनता है। सक्षम जैन ने बताया कि एंट्री पास बनाने के लिए कितनी राशि ली जाना चाहिए, इस राशि का बोर्ड अस्पताल में कहीं भी नहीं लगा है। इतना ही उन्हें मरीज के परिजनों ने बताया कि 50 रूपय में पास बना कर दिया जा रहा है। मामले को लेकर सक्षम जैन ने कंपनी का टेंडर निरस्त किए जाने की बात कही अगर ऐसा नहीं होता है तो वह ऊपर तक इसकी शिकायत करेंगे।

No comments:

Post a Comment