कार्यक्रम में युवा जिलाध्यक्ष एड.विशाल भारद्वाज ने की समाजजनों ने सहभागिता की अपीलशिवपुरी-सर्व ब्राह्मण समाज शिवपुरी के तत्वाधान में आयोजित पांडित्य कर्म विद्वान ब्राह्मण सम्मान समारोह आज मंगलवार 22 अप्रैल को स्थानीय होटल मातोश्री ग्वालियर बायपास पर दोप.1 से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में लगभग 300 पांडित्य कर्म विद्वानों का सम्मान कार्यक्रम के सम्मानितजनों महामंडलेश्वर क्रमश: पुरुषोत्तमदास जी महाराज, अनिरुद्ध वन महाराज धूमेश्वर धाम भीतरवार,श्री नीलमणि महाराज वृंदावन धाम, संत बाई महाराज उर्फ किशोरीदास जी महाराज करैह आश्रम, परम हंस श्री रुद्र चैतन्यपुरी महाराज बगीचा सरकार करेरा, संत श्री रघुवीर सिंह जी गौर के आतिथ्य में संपन्न होने जा रहा है। इसके साथ ही युवा सर्व ब्राह्मण महासभा युवा जिलाध्यक्ष एड.विशाल भारद्वाज के द्वारा भी समस्त समाजजनों से इस भव्य आयोजन में सहभागिता की अपील की गई है।
जानकारी देते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष भरत शर्मा एवं सर्व ब्राह्मण सभा युवा जिलाध्यक्ष एड.विशाल भारद्वाज ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज संघ के संरक्षकगण पं.राजेन्द्र दुबे खजूरी, पं.रामजी व्यास, पं.सुखदेव गौतम, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती रंजना पचौरी, श्रीमती शोभा पुरोहित की मौजूदगी में पांडित्य कर्म विद्वान ब्राह्मण सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष भरत शर्मा ने बताया कि आज ब्राह्मण समाज को स्वीकार करना होगा, अपने अस्तित्व की लड़ रहा ब्राह्मण समाज का जितना भी मान सम्मान सर्व समाज में दिखाई दे रहा है उसके मूल में विद्यमान है, पांडित्य कर्म से जुड़े इन विद्वान ब्राह्मणों द्वारा घर घर कराए जा रहे अनुष्ठान, दिन प्रतिदिन कराए जा रहे भिन्न भिन्न पूजन हवन, जगह कर रहे भागवत, राम एवं अन्य पाठ कथाओं के श्रवण, सुबह शाम मंदिरों में इनके द्वारा कराई जा रही वंदना, आरती, अत: तब क्यों न हम इन पंडितों का गुणगान करे, क्यों ना इनको सिरमौर, बनाए क्यों न इनका पूजन करे, क्यों न इनका सम्मान करे, जो दिन रात ब्राह्मण के अस्तित्व को ही नहीं अपितु सनातन हिन्दू धर्म संस्कारों को समृद्ध बनाने में जुटे हुए है, इसलिए हमें अवसर खोजा है
इनको सम्मानित करने का जिसके तहत आज ऐसा ही एक भव्य कार्यक्रम 22 अप्रैल को दोप.1 बजे होटल मातोश्री में आयोजित किया जा रहा है जिसमें 10 पंडितों से साधारण अनुष्ठान नहीं बल्कि यहां 300 पंडितों की उपस्थिति में इसे महा अनुष्ठान की संज्ञा देना अतिश्योक्ति नहीं होगी, अत: सभी समाज बन्धुजनों, जिले के समस्त पांडित्य कर्म विद्वान ब्राह्मणों, शास्त्रियों, आचार्यों, पुजारियों से हमारा से आग्रह है कि कि इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए अपनी दिव्य दर्शनों हेतु कार्यक्रम में पधारें, आमंत्रण पत्र का इंतजार न करें। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है और सभी समाज बन्धु अपनी सहभागिता प्रदान करेंगें ऐसा आह्वान सर्व ब्राह्मण महासभा जिला शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
No comments:
Post a Comment