केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हुए भव्य शोभायात्रा में शामिलशिवपुरी-जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर 1008 श्री भगवान महावीर स्वामी जी का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव परम पूज्य मुनि श्री 108 मंगलानंद सागर जी एवं मुनि श्री 108 मंगल सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में बाल ब्रम्हचारी भैया डॉ. नीलेश जी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
प्रवक्ता महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के पूर्व 09 अप्रेल को पूरे विश्व में णमोकार दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सहित अनेक राजनेता देश भर में शामिल हुए। शिवपुरी में श्री छत्री जैन मंदिर जी पर परम पूज्य मुनिद्वय के सानिध्य में स्यादवाद युवा क्लब के द्वारा णमोकार दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री महावीर जिनालय शिवपुरी से एक बाइक रैली का भी आयोजन हुआ जो कि शिवपुरी शहर के सभी जिनालयों से होकर पुन: श्री महावीर जिनालय पर पहुँची जहाँ पर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने ध्वजारोहण करके रैली का समापन किया। रात्रि की बेला में श्री महावीर जिनालय शिवपुरी पर राजुल महिला मंडल द्वारा नाटिका का मंचन किया गया।
महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर निकली शोभायात्रा में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया हुए शामिल
चैत्र शुक्ल त्रयोदशी 10 अप्रेल को भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक पर सबसे पहले सभी जिनालयों में भगवान का अभिषेक पूजन एवं शांतिधारा होने के उपरांत श्री चंद्रप्रभु जिनालय सदर बाजार से भगवान महावीर स्वामी जी को विमान में विराजमान करके रथयात्रा निकाली गयी जो कि गाँधी चौक, माधवचौक, भगवान महावीर स्वामी मार्ग, कीर्ति स्तंभ चौक, कस्टम गेट होकर पुन: श्री चंद्रप्रभु जिनालय पर पहुँची। रथयात्रा में केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी,शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। श्री चंद्रप्रभु जिनालय पर भगवान महावीर स्वामी जी का अभिषेक पूजन के उपरांत पूज्य मुनि द्वय के मंगल प्रवचन हुए। महाराज श्री जी के मंगल प्रवचन उपरांत सकल जैन समाज का वात्सल्य भोज संपन्न हुआ जिसमें जैन समाज ने इस बार प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया। पूरे बर्तन नये स्टील के मंगाए गए थे। अब जैन समाज का जब भी सामूहिक भोजन होगा स्टील के बर्तनों का ही उपयोग किया जायेगा। रात्रि में श्री महावीर जिनालय महल कॉलोनी पर सती चंदनवाला नाटिका का सुंदर मंचन इंदौर के म्युजिकल ग्रुप द्वारा किया गया।
चैत्र शुक्ल त्रयोदशी 10 अप्रेल को भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक पर सबसे पहले सभी जिनालयों में भगवान का अभिषेक पूजन एवं शांतिधारा होने के उपरांत श्री चंद्रप्रभु जिनालय सदर बाजार से भगवान महावीर स्वामी जी को विमान में विराजमान करके रथयात्रा निकाली गयी जो कि गाँधी चौक, माधवचौक, भगवान महावीर स्वामी मार्ग, कीर्ति स्तंभ चौक, कस्टम गेट होकर पुन: श्री चंद्रप्रभु जिनालय पर पहुँची। रथयात्रा में केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी,शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। श्री चंद्रप्रभु जिनालय पर भगवान महावीर स्वामी जी का अभिषेक पूजन के उपरांत पूज्य मुनि द्वय के मंगल प्रवचन हुए। महाराज श्री जी के मंगल प्रवचन उपरांत सकल जैन समाज का वात्सल्य भोज संपन्न हुआ जिसमें जैन समाज ने इस बार प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया। पूरे बर्तन नये स्टील के मंगाए गए थे। अब जैन समाज का जब भी सामूहिक भोजन होगा स्टील के बर्तनों का ही उपयोग किया जायेगा। रात्रि में श्री महावीर जिनालय महल कॉलोनी पर सती चंदनवाला नाटिका का सुंदर मंचन इंदौर के म्युजिकल ग्रुप द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment