---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 17, 2025

शास.आदर्श नगर स्कूल की छह छात्राओं ने एनएमएमएस में चयन के साथ रचा कीर्तिमान, विद्यालयों परिवार ने किया सम्मान


एनएमएमएस परीक्षा में एक साथ 6 छात्राओं का चयन, नि: शुल्क जनरल स्टडी क्लासेस के नवाचार से मिली सफलता

शिवपुरी- भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के अंतर्गत आयोजित राज्य शिक्षा वोर्ड की परीक्षा में शिवपुरी शहर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्शनगर की छात्राओं ने जिले के लिए गौरव का क्षण रचा है। विद्यालय की कक्षा 8 में अध्ययनरत 6 छात्राओं कु नीलोफर खान, हिमांशी ओझा, भूमिका शाक्य, प्रीति कुशवाहा, चाहत पंत एवं महिमा सेन ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इन छात्राओं को प्रतिवर्ष भारत सरकार से 12 हजार रुपए की स्कालरशिप मिलेगी। इस उपलब्धि पर गुरुवार को विद्यालय में चयनित छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजित किया गया जिसमें चयनित छात्राओं के पालक भी उपस्थित रहे।

समारोह में छात्राओं को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। चयनित छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय में संचालित नि:शुल्क जनरल स्टडी क्लासेस और शिक्षकों द्वारा दिए गए विशेष मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने बताया कि कैसे प्रीवियस ईयर प्रश्नपत्रों को आधार बनाकर उन्होंने गहन तैयारी की और सभी विषयों के डाउट्स का समाधान समय पर मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा। ज्ञातव्य है कि इस शाला में अपनाए एग नवाचार के तहत नि:शुल्क कई सालों से जीएस क्लासेस का संचालन किया जाकर छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी माध्यमिक स्तर से ही कराई जाती है, जिससे बच्चे रीजनिंग जैसे जटिल सब्जेक्ट में छोटी कक्षाओं में ही पारंगत हो रहे हैं। 

वरिष्ठ शिक्षक भगवत शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल विद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने छात्राओं से सुपर हंड्रेड जैसी आगामी प्रतियोगी योजनाओं को लक्ष्य बनाकर निरंतर आगे बढऩे का आह्वान करते हुए कहा मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। कार्यक्रम को प्रभारी प्राचार्य आरडी बाथम जेपी श्रीवास्तव शिक्षकगण सीपी पिरोनिया एवं प्रमोद श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया और विद्यालय में संचालित जनरल स्टडी नवाचार की सराहना करते हुए इसे और ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया। 

कार्यक्रम का प्रभावी संचालन श्रीमती हेमलता चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती उसे बस सकारात्मक अवसर की आवश्यकता होती है। इस मौके पर विद्यालयीन स्टाफ की ओर से श्रीमती रंजना शर्मा, रितु शर्मा, श्रीमती ज्योति, श्रीमती सीमा, शिक्षक बृजेश बाथम, स्नेह सिंह रघुवंशी, सपना चौहान, मनीष रावत, धर्मेंद्र कबीर, स्वदेश, रजनी भार्गव, इमरोज खान, निर्विकल्प जैन सहित समस्त स्टाफ ने छात्राओं का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया। समारोह का समापन स्कूल स्टाफ ने जनरल स्टडी नवाचार को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के दृढ़ संकल्प के साथ किया गया।

No comments:

Post a Comment