जनसुनवाई में कलेक्टर,एसपी से की शिकायतशिवपुरी-होटल वरूण इन के संचालक संजीव शर्मा उर्फ संजू पर उनकी भाभी सीमा शर्मा ने पैतृिक संपत्ति हडऩे का आरोप लगाते हुए कलेक्टर, एसपी कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने कलेक्टर, एसपी को दिए गए आवेदन में बताया कि उनकी पति और सास ससुर की मृत्यु के पश्चात उनके देवर ने सारी पैतृिक संपत्ति पर अपना हक जमा लिया है जबकि सारी संपत्ति में से 1/3 का हिस्सा उनका भी है। उनके देवर संजीव शर्मा उनके हिस्से की सभी जमीनों पर कब्जा कर लिया है जिनमें होटल वरूण इन के साथ पास ही स्थित गोदाम और कल्याणी धर्मशाला की दो दुकानें व सिरसौद, टौंका, बीलारा और मरौरा अहीर में कृषि भूमि और शंकर कॉलोनी, सिद्ध बिहार नाई की बगिया में स्थित मकान भी शामिल हैं। जिसे वापस दिलाने के लिए एसपी से मांग की है।
पीडि़ता ने अपने शिकायती आवेदन में उल्लेख किया है कि उसके पति राजकुमार शर्मा और सास ससुर का निधन हो चुका है। उनके निधन के बाद से वह अपने बच्चों का भरण पोषण करने में लगी हुई है। इस दौरान उनके देवर ने सारी संपत्ति पर अपना अधिपत्य जमा लिया और वह लगातार उनसे कहता रहा कि सारी संपत्ति में उनका भी हिस्सा हैं। देवर के इस आश्वासन से उन्होंने संपत्ति के बटवारे को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया। लेकिन जब उन्होंने संपत्ति बटवारे को लेकर संजीव से कहा तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया। और कहा कि बटांकन के साथ ही संपत्ति का बटवारा कर लिया जाएगा।
शिकायती आवेदन में सीमा शर्मा ने संजीव शर्मा पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके सास ससुर की फर्जी बसीयत बनबा कर राजस्व विभाग में मिली भगत कर उक्त संपत्ति में अपने पुत्र हार्दिक शर्मा का नाम अंकित करा लिया। जिसे लेकर उसने एसडीएम न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया। जिसको वापस लेने और राजीनामा करने के लिए संजीव शर्मा लगातार उसे धमकी दे रहा है और उसके पुत्रों की हत्या करने की बात कही है और इसमें संजीव शर्मा संजू के साथ उसका सहयोगी विवेक शर्मा उर्फ बल्ले पुत्र शिवनारायण शर्मा निवासी सिरसौद भी शामिल हैं। विवेक शर्मा कई बार उसके पुत्र शिवम शर्मा के कोलारस स्थित कार्य स्थल पर जाकर धमकी दे चुका है। बार-बार कहता है कि न्यायालय से प्रकरण वापस ले लो नहीं तो दोनों माँ बेटे अपने जीवन से हाथ धो बैठेंगे। हमने पूर्व तहसीलदार और वर्तमान एसडीएम को खरीद लिया है तुम कोई भी पैतरा अपना लो तुम्हें संपत्ति से कोई हिस्सा नहीं मिलेगा।
No comments:
Post a Comment