समाज में हर्ष की लहर व्याप्त, दूर-दराज की छावनियों ने सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से जताया हर्षशिवपुरी-शिक्षा और शोध के माध्यम से ग्वाल समाज का नाम रोशन करने वाले घोसीपुरा शिवपुरी निवासी पुरूषोत्तम यादव ग्वाल (हिन्नवार) को गत दिवस काशी हिंदी विद्यापीठ के द्वारा विद्यावाचस्पति (डॉक्टरेट) की मानद सम्मान प्रदाय किया गया। इस उपलब्धि से समस्त ग्वाल समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है और समस्त ग्वाल समाज की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के बाद डॉ. पुरुषोत्तम यादव हिनवार शिवपुरी घोसीपुरा को समाजजनों की ओर से विभिन्न सोशल ग्रुप और फेसबुक व अन्य माध्यमों से बधाईयां दी जा रही है।
इस अवसर पर ग्वाल समाज सकल (पंच) अध्यक्ष राजू यादव ग्वाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कि निश्चित ही भाई डॉ.पुरूषोत्तम यादव ग्वाल के द्वारा समय-समय पर अपनी लेखनी, स्मारिका प्रकाशन और विभिन्न शोधों के माध्यम से ग्वाल समाज के इतिहास को वर्णित किया गया है और अब इन्हीं शोधों के चलते भाई पुरूषोत्तम यादव हिन्नवार को काशी हिन्दी विद्यापीठ के द्वारा विद्यावाचस्पति(डॉक्टरेट) की उपाधि प्रदाय करना समाज के लिए गौरान्वित करने की वाली बात है, इसके अलावा पुरूषोत्तम यादव हिन्नवर के द्वारा ज्योतिषीय कर्मकाण्ड के रूप में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिससे समाज के अनेकों लोग लाभान्वित हो रहे है।
अंचल शिवपुरी जिला सहित ग्वाल समाज की विभिन्न छावनियों झांसी, सागर, गुना, बीना, ललितपुर, बीनागंज, बदरवास, करैरा, नरवर, अशोकनगर, मुंगावली, बजरंगगढ़, आगर, शाजापुर, शुजालुपुर, नीमच, महू, देवास, जावद, धार, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल आदि दूर-दराज की छावनियों के ग्वाल बन्धुओं ने भी अपनी ओर से डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर पुरूषोत्तम यादव हिन्नवार को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment