---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 2, 2025

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की श्रृंखला में यशस्वी टे्रडिंग कंपनी के नवीन कायनेटिक ई-वाहन का हुआ भव्य शुभारंभ


संचालक राजकुमार- गोलू रघुवंशी ने की अपील, इलेक्ट्रॉनिक ई-वाहन कायनेटिक खरीदी पर मिलेंगे आकर्षक छूट व उपहार

शिवपुरी- वर्तमान के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की श्रृंखला में जिला मुख्यालय पर फतेहपुर रोड़ स्थित श्रीराम सिनेमा के समीप यशस्वी टे्रडिंग कंपनी के कायनेटिक ई-वाहन के नवीन प्रतिष्ठान शोरूम का शुभारंभ गत दिवस किया गया। कायनेटिक ई-वाहन के संचालक राजकुमार रघुवंशी-गोलू रघुवंशी ने आमजन से अपील की कि हमारे यशस्वी टे्रडिंग कंपनी कायनेटिक ई-वाहन पर आने वाले हरेक उपभोक्ताओं को ई-कायनेटिक वाहन खरीदी पर कंपनी की ओर से आकर्षक छूट व उपहार प्रदाय किए जाऐंगें तो वहीं उपभोक्ताओं के लिए वातावनुकूलित परिसर, स्वच्छ पेयजल, चाय-कॉफी व शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था रखी गई है ताकि हरेक उपभोक्ता जैसे ही शोरूम में प्रवेश करें उसे अलग ही फीलिंग महसूस हो, इसे ध्यान में रखते हुए कायनेटिक ई-वाहन शोरूम का शुभारंभ हुआ ताकि हरेक आमजन उपभोक्ताओं की सेवाओं का ख्याल रखा जावे। 

इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कायनेटिक ई-वाहन शोरूम संचालक राजकुमार रघुवंशी व सह संचालक गोलू रघुवंशी ने बताया कि निश्चित रूप से आज के इस युग में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की उपयोगिता अधिक बढ़ी है और अधिक से अधिक लोग जो इस महंगाई के युग में पेट्रोल के बोझ से बच सके इसे लेकर इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसी क्रम में हमारा कायनेटिक ई-वाहन अग्रणीय रहेगा जिसमें हरेक उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकतानुरूप वाहन एवं व्यवस्थाऐं प्रदान की जाऐंगी। इसके साथ ही ई वाहनों कर श्रृंखला में ई लूना, ई-स्कूटर, ई-रिक्शा काइनेटिक ग्रीन एंड पॉवर सॉल्यूशन लिमिटेड के माध्यम से टू- व्हीलर-थ्री व्हीलर इस प्रतिष्ठान पर उपलब्ध रहेंगें, पूर्व से ही 12 इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री में बाजार में हैं और इसमें भी पिछले 50 वर्षों से कायनेटिक ई-वाहन के रूप में कायनेटिक के वाहन भारतीय बाजार में चलायमान है। 

इसके साथ ही इन वाहनों में लिथियम आईएन बैट्री के साथ कम से कम 170 कि. मी से लेकर 125 कि. रेंज तक व्हीकल्स उपलब्ध हैं भविष्य में हम 250 कि. रेंज में निकालने वाले हैं। इसमें व्हीकल्स के तीन पार्टस की गारंटी है, साथ ही बैट्री,चार्जर, मोटर की तीन वर्ष की गारंटी है, उपभोक्ताओ के लिए 30 अप्रैल तक वाय बैक स्कीम भी मौजूद है जिसके चलते उपभोक्ता अगर 30 अप्रैल तक कायनेटिक ई-वाहन लूना खरीदते हैं तो तीन साल बाद गाड़ी देकर 36 हजार रुपये वापिस पा सकता है। इसलिए आऐं और वाहन खरीदी पर आकर्षक छूट व उपहार पाऐं। इस अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक एवं कायनेटिक कंपनी के अधिकारीगण,ख् मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment