---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 8, 2025

इंटर स्कूल किकेट प्रतियोगिता में शिवपुरी की दक्षिता ने खेली तबाड़तोड शतकीय पारी


शिवपुरी-
श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में क्रिकेट मैदान पर 5 दिवस से इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मध्यप्रदेश राज्य महिला क्रिकेट अकादमी और कहर की बालिका खिलाड़ी दक्षिता (लवी) यादव ने गुना के विरुद्ध बॉल में शतकीय पारी खेल कर मैच में रोमांच ला दिया। यह पहली बार है जब जिले की किसी बालिका खिलाडी द्वारा तबाडतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 वर्ष की उम्र रहते हुए शतकीय 106 रन की पारी खेली। इस पारी में दक्षिता द्वारा छक्के और 18 चौके की मदद से शतक पूरा किया। अहम बात यह है कि दक्षिता ने यह कीर्तिमान गुना के बालको के विरुद्ध खेलते हुए बनाया है। यह मैच दक्षिता के शतकीय पारी से शिवपुरी के झोली में आया।

जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में वर्ष 2022 से देश की प्रथम महिला क्रिकेट अकादमी संचालित की जा रही है। अकादमी में दक्षिता यादव पिछले वर्ष से प्रशिक्षण ले रहीं है, उनका प्रदर्शन बढ़़ा है। दक्षिता के साथ साथ अन्य स्थानीय खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे है। दक्षिता मध्यप्रदेश की अंडर 15 की बालिका टीम में चयनित संभावित खिलाडिय़ों में से है जो कि अभी पंचल डीवीजन के लिए खेल रही है। महिला क्रिकेट अकादमी की स्थापना जिला खेल परिसर में बोर्डिंग औप डे-बोर्डिंग योजना के अन्तर्गत की गई थी। जिसका उददेश्य महिला खिलाडिय़ों के साथ साथ पुरुष खिलाडियो को भी अंतर्राष्ट्रीय सुविधा प्रदान करना है ऐसी सुविधाये होने से शिवपुरी अब खेलों के क्षेत्र में बढ़ते हुए स्पोर्टस हब बनके तैयार हो रहा है।

अकादमी के प्रशिक्षक अरुण सिंह द्वारा खिलाडियो को क्रिकेट के सभी गुर सिखाये जा रहें हैं। साथ में जिला प्रशिक्षण केन्द्र में अपनी सेवाये दे रहे कपिल यादव द्वारा ग्रास रूट लेवल पर कार्य किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी डॉ.खरे ने बताया कि क्रिकेट में ही अन्य शहर से खिलाड़ी आकर प्रशिक्षण ले रहे है। साथ ही कुछ युवा प्रशिक्षक भी इंटर्नशिप के तहत प्रशिक्षण केन्द्र पर आकर सीख रहे है। अभी प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन विंडो खुली हुई है स्थानीय खिलाडी जो क्रिकेट में रूचि रखते है। जो अपने खेल का प्रदर्शन अच्छा करना चाहते वह कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment