शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत बामौर डामरौन में एक दिवसीय पारिवारिक अल्पविराम कार्यशाला सम्पन्नशिवपुरी/पिछोर-जिले के पिछोर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बामौर डामरौन में एक दिवसीय पारिवारिक कार्यशाला का आयोजन शा उ मा विद्यालय में किया गया जिसमें चिंतन मनन और एक प्रयास परिवर्तन की ओर कर अल्पविराम की शक्ति से खुद के अंदर झांकने का अभ्यास प्रतिभागियों ने किया।
कार्यशाला का शुभारंभ मां वीणावादिनि के समक्ष संकुल प्राचार्य भौंती यामिनी कोली व संस्था प्राचार्य वीरेन्द्र शर्मा ने प्रतिभागियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती वंदना कर किया। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने अपना-अपना परिचय नाम काम और पसंदीदा मिठाई के साथ बताकर दिया। राज्य आनंद संस्थान का परिचय आनंदम सहयोगी जितेन्द्र मालवीय ने देते हुए बताया कि मप्र सरकार ने नागरिकों की खुशहाली के लिए इस विभाग का गठन किया और आज विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विभाग लोगों को आनंदित करने का कार्य कर रहा है। कार्यशाला में राज्य आनंद संस्थान भोपाल से उपस्थित राजेश पटेल जी ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में परिवारों का आनंद खो गया है जिसे स्वीकारिता, सुधार और सृजन की प्रक्रिया से अल्पविराम कर वापस लाया जा सकता है।
कार्यशाला के अगले सत्र में मास्टर ट्रेनर साकेत पुरोहित ने अल्पविराम की शक्ति से खुद के अंदर झांककर कैसे खुद से कनेक्शन कर उसमें करेक्शन कर जीवन को डायरेक्शन प्रदान कर सरल बनाया जा सकता है। आनंदम सहयोगी अवध चौहान द्वारा सीसीडी टूल्स के माध्यम से अपने अंदर की बुराइयों को शांत समय लेकर कैसे दूर किया जा सकता है प्रेक्टिकल कर लोगों के सामने प्रस्तुत किया। कार्यशाला का समापन गीत के साथ किया गया। कार्यशाला में ग्राम पंचायत सचिव वीरपाल जाटव, सहसचिव रामकुमार लोधी, डॉ महेंद्र यादव, संतोष गुप्ता, रजनी बुंदेला, कपिल दुबे, अमृत पाल आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment