शिवपुरी. श्री ठाकुर बाबा धाम मंदिर हाथीखाना शिवपुरी में विगत सात दिनों से संगीतमय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था । कथा के विश्राम दिवस में पंडित श्री वासुदेव नंदिनी भार्गव जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण की दिव्यतीदिव्य लीलाओं का रसास्वादन कराया गया।
भगवान श्री कृष्ण के १६१०८ विवाहों की कथा को श्रवण करते हुए कहा कि लोगों को लगता है कि भगवान ने इतने विवाह क्यों किए , क्या आवश्यकता थी यदि बहुत गहराई से विचार करे तो ये सब वो युवतियां थी जिनके परिवार जनों ने उनको त्याग दिया था, जिनका संसार में कोई नहीं था ।
भगवान कहते हैं जिसका कोई नहीं होता वो मेरा होता हैं । एवं सुदामा चरित की पावन महिमा का गान किया साथ ही विश्राम की पावन बेला में सभी श्रद्धालुओं ने भगवन्नाम संकीर्तन के साथ झूमते हुए आनंद मनाया।
कथा के मुख्य यजमान परमहंस मनी सिंह महाराज की इस छठवीं कथा मैं शहर के सैंकड़ों लोगों ने तन मन धन से सहयोग किया। शनिवार को इस भव्य श्री मद्भागवत कथा का हवन शांति एवं भंडारा आयोजित होगा।
No comments:
Post a Comment