---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 12, 2025

श्रीहनुमान जयंती महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


श्रीमंशापूर्ण, श्रीखेड़ापति मंदिर, श्रीबांकड़े, श्रीचिंताहरण, श्रीबालाजी मंदिर पर हुए विभिन्न आयोजन, विशाल भण्डारे

शिवपुरी-भगवान श्रीराम के लाड़ले हनुमान लला का जन्मोत्सव हनुमान जयंती के रूप में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ नगर के विभिन्न हनुमान मंदिर पर मनाया गया। यहां हनुमान मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धा का सैलाब उमड़ता हुआ नजर आया जिसमें श्रीहनुमान जी के दर्शन, चोला, प्रसाद, सुन्दरकाण्ड, छप्पनभोग, दरबार सजा सहित अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के एबी रोड़ स्थित श्रीमंशापूर्ण, झांसी रोड़ स्थित श्रीखेड़ापति मंदिर, श्रीबांकड़े मंदिर, छत्री रोड़ स्थित श्रीचिंताहरण, एबी रोड़ स्थित श्रीबालाजी मंदिर पर विभिन्न आयोजन हुए और विशाल भण्डारे का क्रम सुबह से लेकर सायं और रात्रि के समय तक जारी रहा।

श्रीमंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर सजा 56 भोग दरबार, विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन और रात्रि में हुई भजन संध्या

शहर के एबी रोड़ स्थित श्रीमंशापूर्ण मंदिर परिसर में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ श्रीहनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन चरण सेवक सभी भक्तगण एवं श्रीमंशापूर्ण मंदिर शिवपुरी के द्वारा किया गया जिसमें मंदिर महंत श्रीअरूण शर्मा महाराज के सानिध्य में भव्य श्रीहनुमान दरबार सजा, यहां सुन्दरकाण्ड पाठ भी हुआ और श्रद्धालुओं के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन सुबह से रात्रि तक किया गया जहां रात्रि के समय भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। यहां दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पृथक-पृथक महिला पुरूष के लिए भण्डारे की व्यवस्था की गई जिसमें हजारों श्रद्धालुजन शामिल हुए। यहां संचालन मनोज सोनी के द्वारा किया गया जबकि कानपुर, दिल्ली, ग्वालियर सहित दूर दूर से श्रद्धालुओं ने भी से अभा चौरसिया समाज के द्वारा सेवाभाव स्वरूप में आयोजित भण्डारे में योगदान दिया गया।


सुबह से ही श्रीखेड़ापति हनुमान पर श्रद्धाभाव से पहुंचे श्रद्धालु, लगा छप्पन भोग दरबार

श्रीहनुमान जयंती के अवसर पर शहर के झांसी रोड़ स्थित श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर शनिवार होने के चलते सुबह से ही श्रद्धाभाव से श्रद्धालु पहुंचे और यहां सर्वप्रथम श्रीखेड़ापति महाराज के दर्शन करते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया गया। इसके साथ ही सायं के समय श्रीखेड़ापति मंदिर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन भी किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान श्रीखेड़ापति हनुमान जी महाराज के दरबार को आकर्षक सजावट दी गई और छप्पन भोग दरबार भी लगाया गया। मंदिर महंत लक्ष्मणदास जी महाराज ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से ही श्रीखेड़ापति सरकार का श्रृंगार, पूजन व सुन्दरकाण्ड हुआ तत्पश्चात प्रसाद वितरण, छप्पन भोग दरबार एवं आने वाले श्रद्धालुओं श्रीहनुमान जी के दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त किया गया। इसके साथ ही महामंडलेश्वर बने मथुरा से आए श्री श्री 1008 श्री नीलमणि दास जी महाराज के दर्शन और आशीर्वचन भी धर्मप्रेमी जनों को प्राप्त हुएं।

श्रीबांकड़े मंदिर पर प्रभु दर्शन को लगी श्रद्धालुओं की कतार
शहर से 8 किमी और स्थित प्रसिद्ध श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर भी हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला कतार के रूप में शुरू हुआ जो सुबह से देर दोपहर और फिर सायं के समय भी चला। इस अवसर पर यहां श्रद्धालुओं के लिए श्रीबांकड़े हनुमान जी का विशेष श्रृंगार, प्रसाद, सुन्दरकाण्ड पाठ एवं श्रीअखण्ड रामायण पाठ भी रहा जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यहां मंदिर महंत गिरिराज जी महाराज एवं प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ डॉ.गिरीश जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीहनुमान जयंती महोत्सव के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर श्रीबांकड़े मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण के रूप में दिन भर भण्डारे का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment