संगीत की सुमधुर लहरों के बीच सजा बाबा खाटूश्याम दरबार, भजन संध्या में भावविभोर हुए श्रोताशिवपुरी-हारा हूं बाबा, मुझे तुझ पे भरोसा, जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल यह कहता है... हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा जैसे समधुर भजनों के बीच स्थानीय त्रिवेणी वाटिका में ऊॅ श्री श्याम बाबा सेवा समिति शिवपुरी के तत्वाधान में भजन संध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे जिन्होंने बाबा के भजनों को श्रवण करते हुए भक्तिभाव में विभोर होकर नृत्य करते हुए दोनों हाथों से बाबा खाटू श्याम को पुकारा और देर रात्रि तक आयोजित भजन संध्या में धर्मप्रेमीजन श्याम भक्ति करते हुए नजर आए।
यह भव्य आयोजन ऊॅं श्री बाबा श्याम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ऐंचबाड़ा-श्रीमती ममता शर्मा के साथ संस्था के जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला, जिला सचिव अभिषेक खेमरिया, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती दीपा बंसल सहित संस्था के सभी सदस्यों ने सहयोग कर आयोजित किया। आयोजन में पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, धैर्यवर्धन शर्मा, राजकुमार रघुवंशी, भरत अग्रवाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारिकजन एवं बाबा श्रीखाटू श्याम भक्तगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम श्रीखाटू श्याम बाबा का दरबार सजा जहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु कतार व्यवस्था के साथ सहज दर्शन उपलब्ध हुए और प्रसाद का वितरण किया गया। इसके साथ ही सभी भक्तजनों के लिए ऊॅं श्री श्याम बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में श्रद्धालुजनों के लिए भण्डारा भी रखा गया जिसमें शामिल होकर भक्तों ने कतारबद्ध रूप से प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बाबा श्रीखाटू श्याम के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार हरिदास म्युजिकल ग्रुप से भजन गायिका दीपांशी तिवारी, भजन गायक ऋतिक मांझी एवं मयंक खेमरिया के द्वारा बाबा श्री श्याम के रोचक भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर भी श्रोताजन भावविभोर होते हुए नजर आए।
No comments:
Post a Comment