हमलावर होकर घर के सामने खड़े वाहनों के फोड़े शीशे, पहुंचाया हजारों का नुकसान, मानसिक आरोग्य भेजा जाएशिवपुरी। प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में गांधी कॉलोनी के रहवासी उस समय कलेक्टे्रट जा पहुंचे जब कॉलोनी में निवासरत एक मानसिक रोगी के अकारण रहवासी परेशानी से जूझ रहे थे और हालात यह हो गए कि इस मानसिक रोगी ने घर के सामने ही खड़े कई चार पहिया वाहनों के शीशे फोड़कर उन्हें हजारों रूपये का नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में अपनी पीड़ा के साथ गांधी कॉलोनी के रहवासी कलेक्टे्रट परिसर पहुंचे और कलेक्टर रविन्द्र चौधरी से न्याय की गुहार लगाई और मानसिक रोगी को आरोग्य शाला भेजे जाने की मांग की।
बताना होगा कि मंगलवार को होने वाली कलेक्टे्रट जनसुनवाई में गाँधी कॉलोनी में रहने बाले लोंगो ने कलेक्टर रविन्द्र चौधरी को आबेदन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया कि गांधी कॉलोनी में रहने बाले एक मानसिक रोगी की हरकतों से आए दिन लोग काफी परेशान हो रहे हैं। कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उसे मानसिक आरोग्य शाला भेजने की मांग की है। यहां मानसिक रोगी अतुल कुलश्रेष्ठ निवासी गांधी कॉलोनी जिसकी हरकतों से लोंगो आए दिन परेशान है। लोंगो का आरोप है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त अतुल कुलश्रेष्ठ अश्लील गाली-गलौच करता है और हिंसक व्यवहार करता है। कई बार निर्वस्त्र होकर घूमता है।
महिलाओं और बच्चियों के साथ अभद्रता करता है। इस मानसिक रोगी की हरकतों से तंग आकर उसकी पत्नि ने ही थाना कोतवाली में भी शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही मानसिक रोगी ने बीते रोज तो अपने घर के सामने ही खड़े कई वाहनों के शीशे फोड़कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर हजारों रूपये का नुकसान पहुंचाया। इस मानसिक रोगी की लगातार होने वाली घटनाओं से आहत होकर गांधी कॉलोनी के रहवासियों शशि भारद्वाज, पूनम सक्सैना, नेहा मिनोचा, नीता तायल, सरिता तायल, रश्मि अग्रवाल, विशेष जैन, नियति अग्रवाल, डॉ.प्रियंका भारद्वाज, एड.विशाल भारद्वाज, स्तुति अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल, उमेश कुमार मिश्रा आदि शामिल है जिन्होंने त्वरित कार्यवाही करते मानसिक रोगी अतुल कुलश्रेष्ठ के खिलाफ उचित कार्यवाही कर मानसिक आरोग्य शाला भोजा जावे। यहां रहने वाली महिलाएं, बच्चियां और बुजुर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रहवासियों ने मांग की है कि आरोपी को तुरंत मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार होंगे।
कार में की तोडफ़ोड़, वीडियो के आधार शिकायत दर्ज कराई
रहवासियों के अनुसार, अतुल लोहे की सरिया या आरी लेकर घूमता है। 29 मार्च 2025 को उसने एक कार में तोडफ़ोड़ की। इस घटना के फोटो और वीडियो के आधार पर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी की पत्नी भी उसके हिंसक स्वभाव से प्रताड़ित होकर मायके चली गई है। पत्नी ने भी उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है, जो अभी कोर्ट में चल रहा है।
कार में की तोडफ़ोड़, वीडियो के आधार शिकायत दर्ज कराई
रहवासियों के अनुसार, अतुल लोहे की सरिया या आरी लेकर घूमता है। 29 मार्च 2025 को उसने एक कार में तोडफ़ोड़ की। इस घटना के फोटो और वीडियो के आधार पर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी की पत्नी भी उसके हिंसक स्वभाव से प्रताड़ित होकर मायके चली गई है। पत्नी ने भी उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है, जो अभी कोर्ट में चल रहा है।
No comments:
Post a Comment