---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 6, 2025

नि:शुल्क ब्राह्मण विवाह सम्मेलन ग्वालियर की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन 8 अप्रैल को तुलसी आश्रम पर


शिवपुरी-
ग्वालियर में मां संतोषी भवन, लक्ष्मीबाई कॉलोनी , पड़ाव लश्कर पर 29 अप्रैल अक्षय तृतीया पर तृतीय निशुल्क विवाह सम्मेलन सकल ब्राह्मण महासमिति ग्वालियर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में  8 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम भगवान श्री परशुराम मंदिर निर्माणाधीन सभा कक्ष पर श्री श्री 1008श्री महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज जी के मुख्य आतिथ्य में आमंत्रण पत्रिका विमोचन होगा।

आगे की जानकारी में संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं हरगोबिन्द शर्मा ने बताया कि ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे निशुल्क विवाह सम्मेलन में निशुल्क रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल तक संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम कांत शर्मा हाथी खाना मोबाइल नंबर 9981087756 के पास, शिवपुरी एवं ग्वालियर में प्रधान कार्यालय प्रकाश नारायण शर्मा जी की बिल्डिंग, ऊंट पुल जिंसी नाले , किताब घर के बगल में लश्कर पर निशुल्क करा सकते हैं । तुलसी आश्रम पर आयोजित विमोचन कार्यक्रम में ग्वालियर से  निशुल्क विवाह सकल ब्राह्मण समिति सदस्य दो बसों से शिवपुरी आएंगे तथा कोलारस, करैरा आदि स्थानों के से भी ब्राह्मण बंधु शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान  शिवपुरी नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा को ब्राह्मण रत्न से सम्मानित किया जाएगा  

इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में सकल ब्राह्मण महासमिति के संस्थापक डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ,अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा, श्याम बाबू शर्मा, शैलेंद्र दीक्षित, योगेंद्र दीक्षित,महिला अध्यक्ष श्रीमती बीना भारद्वाज, संयुक्त महिला अध्यक्ष सुधा दीक्षित, लक्ष्मी शर्मा ,अनीता रिछारिया , कांता शर्मा सहित ग्वालियर के प्रमुख समाजसेवी गुना के राधेश्याम शर्मा सहित अन्य भाग ले रहे हैं जो समाज में दहेज प्रथा  पर अंकुश लगाने एवं विवाह में फिजूल खर्ची रोकने, समाज में नशा मुक्ति जन जागरण अभियान चलाने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आमंत्रण पत्र का के विमोचन कार्यक्रम में शिवपुरी समाज के विप्र बंधुओ से शामिल होने की अपील दिलीप मुद्गल, शशि पाराशर, अर्पित शर्मा, पंडित राम प्रकाश शर्मा, कुंज बिहारी पाराशर, ओम प्रकाश समाधिया, राजेंद्र पांडे सुरेंद्र पाठक नलिन अवस्थी एस एन उपाध्याय, देवेंद्र मडवासा, विजय राजन शर्मा,गजानन शर्मा, कैलाश नारायण भार्गव,पवन अवस्थी, रामसेवक गौड़, राजकुमार सडैया आदि ने अपील की है।

No comments:

Post a Comment