---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 1, 2025

यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 7 आर.ओ.वॉटर सप्लायर वाहनों पर की कार्यवाही, वसूला जुर्माना


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात प्रभारी के द्वारा इन दिनों शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 7 आर.ओ.वॉटर सप्लायर वाहनों पर यातायात  पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर चैकिंग लगाकर उन्हें जप्त कर थाना यातायात लाया गया और उन पर कार्रवाई की गई साथ ही जुर्माना भी वसूल कियागया। 

इन सभी वाहनों पर मोटरव्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर राशि 10000 का जुर्माना किया गया। जिसमें कुछ वाहन बिना फिटनेस के भी पाए गए। जिन वाहनों पर कार्यवाही की गई उसमें एमपी33एल0713 बिना फिटनेस, परमवीर आरओ वाटर सप्लायर, वाहन क्रं.एमपी 33 एल 0804 बिना फिटनेश परमवीर आरओ वाटर सप्लायर, वाहन क्रं.एमपी 33 एल 1416 हाई सिक्योरिट नंबर प्लेट न होना, गोदावरी आरओ वाटर सप्लायर, वाहन क्रं. एमपी 7 एल 0436 हाई सिक्योरिट नंबर प्लेट न होना, जीके वाटर सप्लायर, वाहन क्र्रंं.एमपी 33 एल 2264 हाई सिक्योरिट नंबर प्लेट न होना गणेश वाटर सप्लायर, वाहन क्रं. एमपी 33 एल 1924 हाई सिक्योरिट नंबर प्लेट न होना, अग्रवाल वाटर सप्लायर एवं वाहन क्रं.एम 06 एल 1947 को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया। अधिकांशत: यह सभी वाहन प्योर आरओ वाटर सप्लायर के रहे जिन पर नियमों की अनदेखी को मानते हुए कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया गया।

No comments:

Post a Comment